पृथ्वी जैसे नए ग्रह 55 Cancri e की हुई खोज, वैज्ञानिकों ने बताया 'सुपर अर्थ'
Super Earth New Planet 55 Cancri e NASA: सौर मंडल में पृथ्वी जैसा एक नया ग्रह मिला है, जो धरती से दोगुने आकार का है। बुधवार को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक तस्वीर जारी की है, जिसमें नए ग्रह की छवि देखी जा सकती है। वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को '55 क्रैनक्री ई' (55 Cancri e) नाम दिया है। हालांकि धरती जैसा दिखने की वजह से इसे सुपर अर्थ (Super Earth) भी कहा जा रहा है।
सुपर अर्थ का वायुमंडल
बता दें कि जहां पृथ्वी का वायुमंडल नाइट्रोजन, ऑक्सीजन और आर्गन जैसी गैस मौजूद हैं तो सुपर अर्थ का वायुमंडल कार्बन डाई ऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड से बना है। जरनल नेचर में छपे एक लेख के अनुसार इस ग्रह पर वायुमंडल होना ही सबसे बड़ा सबूत है। इस नए ग्रह का नाम सुपर अर्थ रखने का कारण भी यही है कि ये पृथ्वी से बड़ा और नेपच्यून से छोटा है। सुपर अर्थ का बॉइलिंग टेम्प्रेचर 2,300 डिग्री सेल्सियस है।
Researchers using @NASAWebb may have found atmospheric gases surrounding a rocky—though likely molten—exoplanet 41 light-years away: the best evidence yet of a rocky planet atmosphere outside of our solar system. https://t.co/lGLOmYH2AL pic.twitter.com/1HWbvLevzG
— NASA (@NASA) May 8, 2024
पृथ्वी से सुपर अर्थ की दूरी
वैज्ञानिकों का कहना है कि सुपर अर्थ की खोज इस तरफ इशारा करती है कि चट्टानी सतह वाले घने वायुमंडल के ग्रह भी सौर मंडल में मौजूद हैं। ये एक्सोप्लैनेट धरती से 41 लाइट ईयर दूर है और 8 गुना ज्यादा भारी भी है। बता दें कि एक लाइट ईयर में 9.7 ट्रिलियन किलोमीटर होते हैं।
सुपर अर्थ से मिलेगा सुराग
वैज्ञानिकों की मानें तो सुपर अर्थ की खोज काफी तथ्यों पर से पर्दा उठा सकती है। मसलन पृथ्वी और मंगल ग्रह की उत्पत्ती कैसे हुई? इस सवाल का जवाब सुपर अर्थ से मिल सकता है।