कहां सबसे पहले दिखा नए साल का सूरज? 2025 की पहली तस्वीर आई सामने; भारत में सनराइज का Video
New Year First Sunrise 2025: नए साल का आगाज हो चुका है। बीती रात घड़ी में 12 बजने के बाद से ही सभी पर नए साल का खुमार चढ़ा हुआ है। हर कोई नए साल की पहली सुबह देखने को बेताब था। मगर क्या आप जानते हैं कि नए साल का पहला सूरज कहां निकलता है? इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
कहां निकलता है नए साल का पहला सूरज?
नए साल का पहला सूरज प्रशांत महासागर में निकलता है। लाइबेरिया के कंटेनर शिप ने नए साल के उगते सूरज की पहली तस्वीर साझा की है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार शिप के क्रू मेंबर्स धनंजय ने यह फोटो शेयर की है। यह शिप दक्षिण कोरिया के बुसान से उत्तरी अमेरिका के मेक्सिको जा रही थी। तभी धनंजय ने इंटरनेशनल डेट लाइन के पास यह तस्वीर क्लिक की।
यह भी पढ़ें- Happy New Year: PM मोदी की देशवासियों को बधाई, काव्य पंक्तियां लिखकर दिया स्पेशल मैसज
कैसे तय होती है तारीख?
अब आप सोच रहे होंगे कि नए साल का पहला सूरज यहीं क्यों निकलता है। दरअसल प्रशांत महासागर ही वो जगह है, जहां से इंटरनेशनल डेट लाइन (IDL) गुजरती है। IDL एक इमेजिनरी लाइन है, जो प्रशांत महासागर को बीच से डिवाइड करती है। इस लाइन को पार करते ही तारीख बदल जाती है।
International Date Line (IDL)
IDL से बदलती है तारीख
IDL के बाएं तरफ अमेरिका सरीखे कई देश मौजूद हैं, तो वहीं इसकी दाएं तरफ ऑस्ट्रेलिया, चीन और रूस को देखा जा सकता है। बता दें कि IDL की दाएं तरफ से नई तारीख की शुरुआत होती है। ऐसे में जब IDL की दाईं तरफ सूरज की पहली किरण पड़ी तो 1 जनवरी 2025 की शुरुआत हो गई। शिप से ली गई नए साल के उगते सूरज की पहली तस्वीर 6:15 बजे की है। उस समय भारत में रात के 1:15 बज रहे थे।
भारत में नए साल की सुबह
यह भी पढ़ें- नए साल में इस राज्य के कर्मचारियों की बढ़ गई सैलरी, CM ने 7% DA बढ़ाने का किया ऐलान