नीति आयोग की पूर्व कर्मी चेसिथा कोचर की लंदन में मौत, PHD कर रही थीं, ट्रक ने कुचला
Chesitha Kochhar Dead In London : लंदन में एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई है। एक ट्रक ने साइकिल से घर लौट रही छात्रा को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर जान चली गई। इसे लेकर नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने एक्स पर पोस्ट कर भारतीय छात्रा की मौत की खबर साझा की है। आइए जानते हैं कि कौन हैं चेसिथा कोचर?
कौन हैं चेसिथा कोचर
33 साल की छात्रा चेसिथा कोचर मूलरूप से हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली थीं। चेसिथा कोचर पिछले साल सितंबर में लंदन गई थीं, जहां वे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी कर रही थीं। इससे पहले वे दिल्ली विश्वविद्यालय, अशोक विश्वविद्यालय, पेंसिल्वेनिया और शिकागो विश्वविद्यालय में भी पढ़ाई कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : मंडी से चुनाव लड़ेंगी कंगना, वरुण गांधी का कटा टिकट, BJP ने जारी की 5वीं सूची, देखें पूरी List
नीति आयोग की पूर्व कर्मी थीं चेसिथा कोचर
चेसिथा कोचर नीति आयोग में भी काम कर चुकी हैं। चेसिथा कोचर की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, 2021-23 में वे नीति आयोग में भारत की National Behavioural Insights Unit में सीनियर एडवाइजर थीं। चेसिथा कोचर 19 मार्च को साइकिल से कहीं जा रही थीं। इस दौरान उनके पति प्रशांत भी आगे-आगे चल रहे थे। रास्ते में एक कचरा ट्रक ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे चेसिथा कोचर की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले मिला नोटों का जखीरा, गिनते-गिनते हांफ गए अधिकारी, देखें Video
अमिताभ कांत ने किया ट्वीट
नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने एक्स पर पोस्ट कर चेसिथा कोचर के निधन की सूचना साझा की। उन्होंने कहा कि मेरे साथ LIFE कार्यक्रम में कोचर ने कार्य किया था। वह Nudge यूनिट में थीं। चेसिथा कोचर LSE में व्यवहार विज्ञान में पीएचडी करने गई थीं। साइकिल चलाते समय लंदन में वे हादसे की शिकार हो गईं। वह प्रतिभाशाली, मेधावी और बहादुर थीं।