whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ओमान के तट पर पलटा ऑयल टैंकर, चालक दल में शामिल 13 भारतीय लापता

Oil Tanker Missing Indians Crew Oman Coast: यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहे तेल टैंकर के ओमान के तट पर पलटने की जानकारी सामने आई है। जहाज के चालक दल में 13 भारतीय शामिल हैं।
12:10 AM Jul 17, 2024 IST | Pushpendra Sharma
ओमान के तट पर पलटा ऑयल टैंकर  चालक दल में शामिल 13 भारतीय लापता
ओमान के तट पर तेल टैंकर के पलटने की खबर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Oil Tanker Missing Indians Crew Oman Coast: ओमान के समुद्री तट पर एक ऑयल टैंकर पलटने की खबर सामने आई है। ओमान के सुरक्षा केंद्र के अनुसार, तेल टैंकर पलटने से 13 भारतीयों सहित चालक दल के 16 सदस्य लापता हो गए हैं। उन्हें खोजने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि तेल टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था। इस दौरान यह ओमान के तट पर पलट गया।

पानी में उल्टा पड़ा है ऑयल टैंकर

समुद्री सुरक्षा केंद्र का कहना है कि इस टैंकर पर कोमोरोस का झंडा लगा हुआ था। 'प्रेस्टीज फाल्कन' नाम के तेल टैंकर के चालक दल में 13 भारतीय और श्रीलंका के तीन लोग शामिल थे। जानकारी के अनुसार, यह जहाज ओमानी बंदरगाह दुकम के पास पलट गया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, तेल टैंकर पानी में डूबा हुआ उल्टा पड़ा है। शिपिंग डेटा से ये भी पता चला कि जहाज का निर्माण 2007 में हुआ। इसकी लंबाई 117 मीटर है। माना जाता है कि ऐसे छोटे टैंकर आम तौर पर छोटी यात्राओं के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।

प्रमुख तेल रिफाइनरी के पास 

उल्लेखनीय है कि दुकम बंदरगाह ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है। जो ओमान की मुख्य तेल और गैस परियोजनाओं के करीब माना जाता है। दुकम के इंडस्ट्रियल एरिया में यहां एक प्रमुख तेल रिफाइनरी भी है। इसे ओमान की सबसे बड़ी आर्थिक परियोजना कहा जाता है।

ये भी पढ़ें: Olympics से पहले फ्रांस में बड़ा फेरबदल, पहले Gay प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा 

ये भी पढ़ें: 1 बार चार्ज पर 10 लाख km चलेगी इलेक्ट्रिक कार! नई बैटरी सॉल्व करेगी सबसे बड़ी दिक्कत

ये भी पढ़ें: 2 करोड़ साल पहले गायब हो गया था धरती का ये हिस्सा! 10 साल की रिसर्च ने खोला बड़ा राज

ये भी पढ़ें: 59 साल पहले तक मंगल पर रहते थे एलियन! फिर सामने आई इन तस्वीरों ने खत्म की उम्मीद

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो