बॉर्डर पर 'युद्ध'! ताबिलानी लड़ाकों ने किया हमला, मारे गए 19 पाकिस्तानी सैनिक
Pakistan Afghanistan Tension : भारत के पड़ोसी देशों के बीच टेंशन बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान अफगानिस्तान बॉर्डर पर दोनों देश के जवान तैनात हैं। तालिबान ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के कई इलाकों में अटैक किया है। इसे लेकर काबुल के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अफगान में की गई एयरस्ट्राइक के जवाब में तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तानी क्षेत्रों को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि इस हमले में 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि तीन अफगानी नागरिक भी मारे गए।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि तालिबान के लड़ाकों ने पाकिस्तान में हमला किया है। पिछले दिनों अफगानिस्तान में पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा किए गए हवाई बमबारी के बाद काबुल का यह बयान सामने आया है। रक्षा मंत्रालय ने बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि बॉर्डर के उस पार अटैक किया गया है। इन इलाकों का इस्तेमाल पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान भी करता है।
यह भी पढ़ें : युद्ध के कगार पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान! बॉर्डर पर तनाव, दोनों देश की सेना तैनात
ब्रिटिश राज में खींची गई थी डूरंड रेखा
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारिज्मी ने कहा कि जिस क्षेत्र को निशाना बनाया गया, उसे तालिबानी सरकार पाकिस्तान का क्षेत्र नहीं मानती है, जिसे डूरंड रेखा के नाम से जाना जाता है। 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश राज में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहाड़ी और प्रायः अराजक जनजातीय क्षेत्र में यह रेखा खींची गई थी। हालांकि, तालिबानी हमले को लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें : Taliban Makes Fun Of Pakistan: तालिबान नेता ने पाकिस्तान को किया शर्मिंदा, शेयर की 1971 के सरेंडर की तस्वीर
अफगान ने बदला लेने की दी थी चेतावनी
आपको बता दें कि अफगानिस्तान अधिकारियों ने बुधवार को चेतावनी दी थी कि वे पाकिस्तानी बमबारी के बाद जवाबी कार्रवाई करेंगे, जिसमें लोग मारे गए हैं। वहीं, इस्लामाबाद ने कहा कि उसने सीमा पर इस्लामी आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। इसे लेकर दोनों पड़ोसी देशों के रिश्तों में तनाव है।