whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pakistan Blast: पाकिस्तान में धमाके में 24 की मौत, क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़

Pakistan Railway Station Blast: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रेलवे स्टेशन पर जोरदार धमाका हुआ। हादसे में कई लोगों के मरने और घायल होने की खबर है। हादसास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं पुलिस विस्फोट की जांच करने में जुटी है।
10:29 AM Nov 09, 2024 IST | Khushbu Goyal
pakistan blast  पाकिस्तान में धमाके में 24 की मौत  क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
धमाका होते ही सामान और लोग उछलकर इधर उधर गिरे।

Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण धमाका हुआ है। विस्फोट में 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन धमाका होते ही रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी।

Advertisement

मौके पर पुलिस और बचाव दल ने लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। बम निरोधक दस्ते ने रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाल। विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में हुआ और इसी समय एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी। क्वेटा में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी हो गई है।

Advertisement

Advertisement

पैसेंजर ट्रेन के आने से पहले धमाका हुआ

किस्तान समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, बम धमाका तब हुआ, जब रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन आने वाली थी। यह ट्रेन जाफर एक्सप्रेस थी, जो पेशावर की तरफ जाने वाली थी। यह ट्रेन प्लेटफार्म पर आने ही वाली थी कि धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर पायलट ने भी ट्रेन वहीं रोक दी, जहां वह थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका बहुत जोरदार था। ऐसे विस्फोट हुआ कि रेलवे स्टेशन पर सामान के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को अभी तक की जांच में पता नहीं चल पाया है कि यह धमाका किसने क्या? धमाका होते ही रेलवे स्टेशन पर मची अफरा तफरी में भी कई लोग घायल हुए हैं। पूरे रेलवे स्टेशन को खाली कराकर सील कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में भी एक बम धमाका हुआ था। इसमें 4 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी। कई लोग घायल हुए थे। खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास भी विस्फोट हुआ था, जिसमें 2 बच्चों की मौत हुई थी। बलूचिस्तान में भी एक स्कूल के पास बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 5 स्कूली बच्चे मारे गए थे। इस धमाके में 22 लोग भी घायल हुए थे। यह धमाका बाइक में IEED लगाकर किया गया था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो