Pakistan Blast: पाकिस्तान में धमाके में 24 की मौत, क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़
Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर भीषण धमाका हुआ है। विस्फोट में 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन धमाका होते ही रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी।
मौके पर पुलिस और बचाव दल ने लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। बम निरोधक दस्ते ने रेलवे स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाल। विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में हुआ और इसी समय एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली थी। क्वेटा में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी हो गई है।
⚡🇵🇰 Breaking :
Bomb blast at Quetta railway station , approx 30 people injured & 4 confirmed ki!!ed
Update: 22 people confirmed ki!!ed in this attack as per Samaa News#Quetta #Pakistan #Train #trainaccident #Israeli #Arabs #BombBlast pic.twitter.com/bqj0h28kEk
— OsintWorld 🍁 (@OsiOsint1) November 9, 2024
पैसेंजर ट्रेन के आने से पहले धमाका हुआ
किस्तान समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, बम धमाका तब हुआ, जब रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन आने वाली थी। यह ट्रेन जाफर एक्सप्रेस थी, जो पेशावर की तरफ जाने वाली थी। यह ट्रेन प्लेटफार्म पर आने ही वाली थी कि धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर पायलट ने भी ट्रेन वहीं रोक दी, जहां वह थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका बहुत जोरदार था। ऐसे विस्फोट हुआ कि रेलवे स्टेशन पर सामान के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को अभी तक की जांच में पता नहीं चल पाया है कि यह धमाका किसने क्या? धमाका होते ही रेलवे स्टेशन पर मची अफरा तफरी में भी कई लोग घायल हुए हैं। पूरे रेलवे स्टेशन को खाली कराकर सील कर दिया गया है।
#BREAKING: 21 killed and over 30 injured in a bomb blast at Quetta Railway Station in Balochistan. Baloch Liberation Army claims responsibility for the attack on Pakistan Army’s unit while they were in Jaffer Express Train. Casualties likely to increase. pic.twitter.com/ob2on4rJ7M
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 9, 2024
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के अशांत नॉर्थ वजीरिस्तान में भी एक बम धमाका हुआ था। इसमें 4 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी। कई लोग घायल हुए थे। खैबर पख्तूनख्वा में एक स्कूल के पास भी विस्फोट हुआ था, जिसमें 2 बच्चों की मौत हुई थी। बलूचिस्तान में भी एक स्कूल के पास बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 5 स्कूली बच्चे मारे गए थे। इस धमाके में 22 लोग भी घायल हुए थे। यह धमाका बाइक में IEED लगाकर किया गया था।