कर्ज में डूबे पाकिस्तानी भिखारी ने दावत पर खर्चे सवा करोड़, 20 हजार लोगों को बुलावा
World Latest News: पाकिस्तान में भयंकर गरीबी के हालात हैं। लगातार भूखमरी और आतंक से जूझ रहे पाकिस्तान से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। दरअसल मामला एक भिखारी परिवार से जुड़ा है। इस भिखारी खानदान ने अपनी दादी के 40वें (निधन के 40 दिन बाद) पर शानदार दावत का आयोजन किया। इस दावत में 20 हजार लोगों को बुलाया गया था। दावत पर सवा करोड़ रुपये खर्चा आया। आयोजन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं।
250 बकरों का मीट परोसा
दावत पाकिस्तान के गुजरांवाला के भिखारी परिवार ने दी। दादी के 40वें पर पंजाब के कई शहरों से हजारों लोगों को बुलाया गया था। लोग भिखारी परिवार के आयोजन को देख आश्चर्यचकित रह गए। भिखारी परिवार के मुखिया के अनुसार उन लोगों ने पूरे पाकिस्तान को बुलाया था। समारोह में आए लोगों को सीरी पाए, मुरब्बा दिए गए। छोटा गोस्त और कोल्ड ड्रिंक भी सर्व की गई।
पाकिस्तान: भिखारी ने दी सवा करोड़ की दावत
◆ अपनी दादी की चालीसवीं वर्षगांठ समारोह पर आयोजित की थी दावत
◆ 20 हजार भिखारियों को बुलाया दावत में #PakistanNews | #Pakistan | Pakistan Beggar pic.twitter.com/l2H6sqbg4Z
— News24 (@news24tvchannel) November 17, 2024
समारोह की शुरुआत में मेहमानों को पारंपरिक नाश्ते का मेन्यू दिया गया था। शाम को दावत में खास व्यंजन दिए गए। इसके लिए 250 बकरों का मीट परोसा गया। मेहमानों ने नान मटरगंज (मीठे चावल), कोमल मटन का स्वाद चखा। गाजर और सेब के खास व्यंजनों के अलावा कई प्रकार के पेय पदार्थ सर्व किए गए थे।
Beggars in Gujranwala reportedly spent Rs. 1 crore and 25 lacs on the post funeral ceremony of their grand mother 🤯🤯
Thousands of people attended the ceremony.
They also made arrangement of all kinds of meal including beef, chicken, matranjan, fruits, sweet dishes 😳😳 pic.twitter.com/Jl59Yzra56— Ali (@PhupoO_kA_betA) November 17, 2024
लोग आयोजन पर उठा रहे सवाल
इस भव्य समारोह को गुजरांवाला के कैंट इलाके में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास आयोजित किया गया था। हजारों लोगों को शमियाने के नीचे बैठाकर पकवान परोसे गए। इस समारोह के बाद भिखारी परिवार के खर्चों और जीवनशैली को लेकर भी लोगों के बीच चर्चाएं चलने लगी हैं। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर भिखारी परिवार के पास इतना पैसा आया कहां से? बताया जा रहा है कि ये परिवार पहले से ही करोड़ों के कर्ज में डूबा है।
यह भी पढ़ें:दिखाने पहुंची थी गला, गर्भवती होने का पता चला तो चौंकी महिला, अमेरिका का हैरानीजनक केस
यह भी पढ़ें:मोजतबा खामेनेई कौन? ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे, संभालेंगे पिता की गद्दी