Pakistan में इंटरनेट बंद, शिपिंग कंटेनर लगाकर बंद की गई सड़कें
Imran Khan Release: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई के लिए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। जिसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार ने इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगा दिया है। यहां सेना और पुलिस ने शहर की अधिकांश प्रमुख सड़कों को शिपिंग कंटेनरों खड़े कर बंद कर दिया है।
सड़कों पर दंगा रोधी उपकरणों के साथ पुलिस और अर्धसैनिक बलों की दर्जनों टुकड़ियां तैनात हैं। एहतियातन मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इस्लामाबाद पुलिस ने रविवार सुबह एक बयान जारी कर कहा कि राजधानी में किसी भी तरह के जमावड़े पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आवाम से अपील है कि वे सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करें और अपने घरों में रहें।
ये भी पढ़ें: पर्यटकों पर भारी पड़ रहा ‘सस्ता नशा’, लाओस में एक के बाद एक हुई मौतों ने उठाए सवाल
Today Imran Khan is ruling in Islamabad۔
Imran Khan worker has not yet come out but Islamabad has already been closed 30000 police have been brought to Islamabad from outside but millions of people who live in Islamabad Will the police be able to stop them, it seems difficult.… pic.twitter.com/rzsdQ82LxP— Humaira ( مروہ صدیقی ) (@humairamarwa) November 23, 2024
इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ता
बता दें आज सुबह से ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों सड़कों पर उतर आए हैं। यहां जगह-जगह लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कर्फ्यू लगाया है। बता दें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस्लामाबाद की ओर जाने वाले राजमार्गों से एंट्री करने की फिराक में थे, जिसके बाद यहां के रास्तों को बंद कर दिया गया है।
Faizabad closing... Entrance to Islamabad is restricted pic.twitter.com/zf4rakVzRH
— M@حmoud اعوان (@AMdotComm) November 23, 2024
सरकारी प्रतिष्ठानों की बढ़ाई गई सुरक्षा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि राजमार्गों पर शिपिंग कंटेनर रखें हैं। अंदरूनी सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात है।
इस्लामाबाद स्थित संसद भवन, सभी सरकारी प्रतिष्ठान, दूतावास और विदेशी संस्थानों के कार्यालय के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर जोरदार धमाका, खाली कराया गया एयरपोर्ट