पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद बड़ा फिदायीन हमला, सेना ने ढेर किए 10 हमलावर
Pakistan News: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद से ही दहशत का माहौल है। साथ ही सुरक्षा को लेकर स्थिति काफी चिंताजनक है। बलूचिस्तान में हुई इस हाईजैकिंग की घटना के बाद अब खैबर पख्तूख्वा में तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े हमलावरों ने फिदायीन हमला किया है। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने बड़ा ऑपरेशन करते हुए 10 फिदायीन हमलावरों को मार गिराया है। घटना गुरुवार की है। पाक सेना ने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कॉर्प्स शिविर के पास हुए आत्मघाती हमले में 10 आतंकियों को मार गिराया है। जोकि टीटीपी से जुड़े थे।
पाकिस्तानी सेना ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि दहशतगर्दों ने जंडोला चेकपोस्ट पर हमला करने का प्रयास किया था। इनमें से एक आत्मघाती दहशतगर्द ने फ्रंटियर शिविर के पास खुद को विस्फोट से उड़ा दिया। पाक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में कई लोगों की मौत हुई है। हालांकि पाक सरकार ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
ये भी पढ़ेंः 172 यात्रियों वाली फ्लाइट में आग का वीडियो, जानें अमेरिका में कैसे हुआ हादसा?
आतंक के मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान
घटना को लेकर पाकिस्तान के आतंरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि देश सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है ताकि देश से आतंकवाद को खत्म किया जा सके। ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 के अनुसार पाकिस्तान में दहशतगर्दों से जुड़ी मौतों में बढ़ोतरी हुई है। ये बढ़ोतरी 45 प्रतिशत की हुई है। साल 2023 में जहां 748 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 2024 में यह आंकड़ा 1081 पहुंच गया।
पाकिस्तान में सबसे ज्यादा आतंकी हमलों के लिए टीटीपी जिम्मेदार है। इस संगठन ने अब तक बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सबसे अधिक हमले किए हैं। टीटीपी पाकिस्तान में 96 प्रतिशत से अधिक हमलों और मौतों के लिए जिम्मेदार था।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में जवान लड़कियां, लड़के… खोली पोल, बलूच एक्टिविस्ट ने भारत से मांगी मदद