Pakistan News: तेल-गैस प्लांट पर 50 आतंकियों ने किया हमला, मोर्टार की चपेट में आकर चार जवानों समेत 6 की मौत
Pakistan News: पाकिस्तान में अफगानिस्तान बॉर्डर पर स्थित एक निजी कंपनी के तेल और गैस प्लांट पर 50 आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस दौरान जमकर गोलीबारी हुई। मोर्टार भी दागे गए। इस हमले में सुरक्षा बलों के चार जवानों समेत छह लोगों की मौत हो गई। यह पूरा मामला खैबर पख्तूनख्वा के हंगू जिले का है।
पुलिस उपाधीक्षक इरफान खान ने बताया कि सोमवार की देर रात आतंकवादियों ने एमओएल पाकिस्तान ऑयल एंड गैस कंपनी के मैंजी खेल स्थित प्लांट में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सैनिकों ने दो घंटे तक आतंकियों का मुकाबला किया। इस हमले में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के चार और सुरक्षा कंपनी के दो जवानों की मौत हुई है। आतंकवादी रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जवानों के शवों को संयुक्त सैन्य अस्पताल में रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः United States: व्हाइट हाउस के पास सुरक्षा बैरियर से टकराया ट्रक, हिरासत में ड्राइवर; जांच में जुटी एजेंसियां
दो कुओं को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार गैस संयंत्र पर हमला 50 आतंकवादियों ने किया था। जिन्होंने दो कुओं एम-8 और एम-10 को निशाना बनाया। एम-8 के सुरक्षा गार्डों ने आतंकवादियों के हमले को नाकाम कर दिया। लेकिन एम-10 पर सुरक्षाकर्मी मारे गए। आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान में गैस पावर प्लांट में एक सौर ऊर्जा संयंत्र को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
ये भी पढ़ेंः PM Modi In Sydney: सिडनी में पीएम मोदी का मेगा शो, बोले- हमारी जीवन शैली अलग-अलग क्यों न हो, योग हमें जोड़ता है
टीटीपी को ठहराया जिम्मेदार
एसपी आसिफ बहादुर ने बताया कि आतंकवादी हल्के और भारी हथियारों से लैस थे और उन्होंने मोर्टार के गोले दागे। जिससे साइट के मुख्य प्रवेश द्वार पर छह सुरक्षाकर्मी मारे गए। आसिफ ने हमले के लिए आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि हमलावर पास के उत्तरी वजीरिस्तान जिले से आए थे, जो अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है और ऐतिहासिक रूप से उग्रवाद का अड्डा रहा है।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(tjc.org)