आसमान में करतब दिखा रहा था प्लेन, समुद्र में गिरा और हो गया क्रैश, Video वायरल
Pilot Dies after Plane Crash in France: आसमान में करतब दिखाते हुए एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। फ्रांस के दक्षिण पूर्वी हिस्से में एक एरोबैटिक प्लेन समुद्र के ऊपर क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने के बाद पायलट अंदर फंस गया। इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई है। फ्रांसीसी वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि फौगा मैजिस्टर विमान फ्रांसीसी वायु सेना की एक्रोबैटिक फ्लाइंग टीम के साथ उड़ान भर रहा था। इसी दौरान विमान क्रैश हो गया।
पायलट का शव बरामद
फौगा मैजिस्टर विमान दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनाया गया था। इसका इस्तेमाल फ्रांसीसी वायु सेना में ट्रेनिंग के लिए किया जाता है। विमान में कोई इजेक्शन सीट मौजूद नहीं होती। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्लेन क्रैश होने के कुछ देर बाद ही 65 वर्षीय पायलट का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं वायु सेना के शो को भी रद्द कर दिया गया है।
Crash of a FOUGA MAGISTER CM-170 aircraft in the sea in Lavandou Bay hours ago.
The FOUGA MAGISTER CM-170 is a subsonic jet aircraft, initially intended for training military pilots and which can be used as a light assault aircraft.
The Fouga Magister CM-170 model, a… pic.twitter.com/wbPzRpwiY9
— FL360aero (@fl360aero) August 16, 2024
यह भी पढ़ें- बाथरूम में कैमरा लगा महिलाओं के बनाए वीडियो, देहरादून के फेमस रेस्टोरेंट में हुआ ‘कांड’
राफेल विमानों की हुई थी टक्कर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फ्रांस में कोई बड़ा विमान हादसा देखने को मिला है। इससे पहले बुधवार को आसमान में दो राफेल विमान की जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में भी दो पायलट की मौत हो गई। बुधवार की रात 10:30 बजे कोलंबे लेस बेल्स पर उड़ान भर रहे दो राफेल विमान आपस में टकरा गए थे। इससे इलाके में जोरदार धमाका हुआ और विमान में बैठे दो पायलटों की जान चली गई। 10 घंटे की तलाश के बाद दोनों पायलट का शव बरामद किया गया।
Nous apprenons avec tristesse les décès du capitaine Sébastien Mabire et du lieutenant Matthis Laurens, lors d'un accident aérien en mission d'entraînement en Rafale.
La Nation partage la peine de leurs familles et frères d’armes de la Base aérienne 113 de Saint-Dizier.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) August 14, 2024
राष्ट्रपति ने किया था ट्वीट
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैंक्रॉन ने भी इस घटना पर शोक जताया था। उन्होंने ट्वीट शेयर करते हुए दोनों पायलटों कों श्रद्धांजलि अर्पित की। इस घटना को अभी दो दिन भी नहीं बीते थे कि फ्रांस में फिर विमान दुर्घटना की खबर सामने आ गई।
यह भी पढ़ें- आसमान में आमने-सामने टकराए दो राफेल विमान, पायलटों की मौत पर राष्ट्रपति ने किया ट्वीट