whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रग्स नहीं 'बम' है पिंक कोकेन, एक झटके में हो सकती है मौत, मशहूर सिंगर की चली गई जान

What Is Pink Cocaine : कई देशों के युवाओं में पिंक कोकेन का क्रेज दिखाई दे रहा है। पिंक कोकेन ड्रग्स नहीं, बल्कि 'बम' है, जिसे लेने एक झटके में मौत हो सकती है। एक मशहूर सिंगर की मौत की वजह पिंक कोकेन बताई जा रही है।
08:59 PM Oct 22, 2024 IST | Deepak Pandey
ड्रग्स नहीं  बम  है पिंक कोकेन  एक झटके में हो सकती है मौत  मशहूर सिंगर की चली गई जान
क्या है पिंक कोकेन।

What Is Pink Cocaine : पिंक कोकेन को 'टूसी' या 'पैनटेरा रोजा' के नाम भी जाना जाता है। यह एक सिंथेटिक लक्जरी ड्रग कॉकटेल है, जिससे कई गंभीर और घातक असर पड़ते हैं। पहले यह कोकेन सिर्फ कोलंबिया में मिलती थी, लेकिन अब यह अमेरिका, स्पेन और ब्रिटेन में पाई जाती है। बड़ी संख्या में ड्रग से हो रही मौतों को पिंक कोकेन से जोड़कर देखा जा रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पिंक कोकेन?

Advertisement

पिंक कोकेन कई दवाओं का एक पावरफुल मिश्रण है, जिसमें ट्रैंक्विलाइजर केटामाइन, साइकेडेलिक एमडीएमए और एम्फैटेमिन जैसी दवाइयां शामिल होती हैं। एमडीएमए के सेवन से लोगों में उत्तेजना बढ़ता है। केटामाइन एक पावरफुल एनेस्थेटिक है, जिसमें शामक और मतिभ्रमकारी का असर रहता है। डॉक्टरों का कहना है कि जो लोग पिंक कोकेन लेते हैं, उनमें हार्ट अटैक, स्ट्रोक, दौरे और मनोविकृति जैसी बीमारियों का खतरा रहता है। इस ड्रग से बॉडी पर भारी प्रेशर पड़ता है। मार्केट में इसकी खुदरा कीमत 8 हजार से लेकर 9 हजार प्रति ग्राम के बीच है।

यह भी पढ़ें : क्या सच में बेबी पाउडर से कैंसर का खतरा? जॉनसन एंड जॉनसन पर 15 मिलियन डॉलर का जुर्माना

Advertisement

फेमस सिंगर की भी गई जान

Advertisement

पिछले दिनों वन डायरेक्शन के मेंबर रह चुके फेमस सिंगर लियाम पेन (31) की अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स स्थित कासासुर होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। उनके शव की प्रारंभिक जांच में पिंक कोकेन के अंश पाए गए हैं। उनके होटल के कमरे से ड्रग्स लेने के लिए एक एल्यूमीनियम पाइप भी बरामद किया गया। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इजरायल को धमकी! क्यों नाराज हुआ America? 30 दिन का समय दिया, देखें स्पेशल रिपोर्ट

पिंक कोकेन से स्पेन में हुईं कई मौतें

पिछले साल मार्च में गायिका बनने की चाहत रखने वाली 24 वर्षीय कैमिला स्टर्लिंग को मियामी बीच के एक आलीशान होटल में मृत पाया गया था, उनके शरीर में पिंक कोकेन के मिश्रण पाए गए थे। स्पेन से इस ड्रग के कारण कई लोगों की मौत की खबरें आई हैं। स्पेनी पुलिस ने पहले ही शव पर इसके प्रभाव को देखते हुए इसे 'बम' बताया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, पिंक कोकेन इतनी शक्तिशाली है कि हाई बल्ड प्रेशर के कारण हार्ट अटैक आ जाता है। यह एक बम है, क्योंकि इसमें एक्स्टसी और एम्फैटेमिन पाउडर होते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो