whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Plane Crash से जिंदा लौटे पायलट को अफसोस क्यों? सड़क से टकराया था विमान

Plane Crash in Gloucestershire: ग्लूटरशायर में टू-सीटर विमान से उड़ान भरने वाले पायलट की जान बाल-बाल बची। मंगलवार को उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि पायलट खुद को भाग्यशाली नहीं मानता है।
09:13 AM Aug 30, 2024 IST | Sakshi Pandey
plane crash से जिंदा लौटे पायलट को अफसोस क्यों  सड़क से टकराया था विमान

Plane Crash in Gloucestershire: प्लेन क्रैश में अक्सर पायलट की मौत हो जाती है। प्लेन चाहे आसमान में क्रैश हो या जमीन पर मौजूद किसी चीज से टकरा जाए, ज्यादातर मामलों में जान पायलट की भी जाती है। वहीं प्लेन क्रैश के बावजूद जिंदा बचे पायलट खुद के दुनिया का सबसे भाग्यशाली शख्स मानते हैं। मगर एक पायलट की विचारधारा इससे बिल्कुल अलग है। प्लेन क्रैश में बाल-बाल बचे पायलट खुद को लकी नहीं मानते हैं।

Advertisement

सड़क से टकराया विमान

यह कहानी 70 वर्षीय क्रिस्टोफर टूज की है। उनका विमान ग्लूटरशायर में उड़ान भरने के दौरान सड़क से टकरा गया। क्रिस्टोफर उस समय विमान के कॉकपिट में मौजूद थे। मंगलवार की शाम करीब 4 बजे यह हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि क्रिस्टोफर का ग्रोब 109बी टू-सीटर विमान के परखच्चे उड़ गए। विमान का एक पंख टूटकर नीचे गिर गया। हालांकि विमान में बैठे क्रिस्टोफर बिल्कुल सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- खतरनाक शानशान टाइफून ने मचाई तबाही, 5 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, 252 Kmph की रफ्तार से चली हवाएं

Advertisement

पायलट ने दिया बयान

वैसे तो क्रिस्टोफर को खुश होना चाहिए लेकिन को दुखी हैं। उनका कहना है कि मैं भाग्यशाली नहीं हूं। अगर उड़ान भरते समय मेरा विमान नीचे ना गिरता, तब मैं खुद को भाग्यशाली समझता। मगर ऐसा नहीं हुआ, मेरा विमान ना सिर्फ नीचे गिरा बल्कि टूट भी गया।

Advertisement

अस्पताल में भर्ती

खबरों की मानें तो क्रिस्टोफर के साथ विमान में एक अन्य शख्स भी मौजूद था। क्रिस्टोफर और उनके को-पायलट को हल्की चोटे आई हैं। दोनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं जिस सड़क पर उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसे फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। ग्रेट वेस्टर्न एयर एंबुलेंस चैरिटी के अनुसार उनके पैरामैडिक्स हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों जख्मी पायलटों को अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें- SpiceJet ने क्यों 150 कर्मियों को जबरन छुट्टी पर भेजा? 3 महीने तक नहीं मिलेगा वेतन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो