whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Plane Crash: भीषण विमान हादसे में 179 की मौत! बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रही थी फ्लाइट

Plane Crash in South Korea: कजाकिस्तान के बाद आज साउथ कोरिया में विमान हादसा हुआ है। लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश हुआ और रनवे पर विमान में आग लग गई। हादसे में 179 लोगों की जलकर मरने की खबर है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
06:49 AM Dec 29, 2024 IST | Khushbu Goyal
plane crash  भीषण विमान हादसे में 179 की मौत  बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रही थी फ्लाइट
लैंडिंग के समय रनवे पर क्रैश होकर लगा आग।

Plane Crash in South Korea: कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे के 7 दिन बाद एक और प्लेन क्रैश हो गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान हादसा दक्षिण कोरिया में हुआ है, जिसमें 179 लोगों की मौत होने की खबर है। जेजू एयरलाइन की फ्लाइट 2216 में 181 लोग सवार थे। हादसे का वीडिया भी सामने आया है।

Advertisement

बैंकॉक से आ रही फ्लाइट रविवार को दक्षिण कोरिया के जिओला प्रांत में बने मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय क्रैश हुई। विमान रनवे पर फिसल गया और बाड़ से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई। फ्लाइट में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे। वायरल हुई तस्वीरों  और विडियो में विमान से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

Advertisement

Advertisement

विमान में ज्यादातर लोग दक्षिण कोरिया निवासी

बोइंग 737-800 विमान था। साउथ कोरिया की रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों को बचा लिया है। बाकी पैसेंजरों की मौत हो गई है। देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने सरकारी एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए। विमान में सवार यात्रियों में 173 दक्षिण कोरियाई और 2 थाई नागरिक शामिल थे। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शक है कि हादसा पक्षी से टकराने के कारण हुआ। दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने एक बयान में कहा कि अब तक एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री को बचा लिया गया है। हादसास्थल पर 32 दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं।

कजाकिस्तान में भी क्रैश हुआ था एक विमान

बता दें कि साउथ कोरिया में आज हुआ हादसा 25 दिसंबर को हुए विमान हादसे के एक सप्ताह बाद हुआ है। अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान कज़ाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास क्रैश हुआ था। हादसे में विमान में सवार 67 लोगों में से 38 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि विमान चेचन की राजधानी ग्रोज़्नी के रास्ते रूसी हवाई क्षेत्र में घुस गया और गोलीबारी की चपेट में आ गया था, जिसके कारण उसे अपना मार्ग बदलना पड़ा, लेकिन खराब मौसम के कारण एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं हो पाई तो खाली मैदान में लैंडिंग के समय विमान क्रैश हो गया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी हवाई क्षेत्र में कमर्शियल फ्लाइट को गिराए जाने के लिए अपने अजरबैजानी समकक्ष से माफी मांगी है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो