whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Plane Crash का डराने वाला वीडियो, ब्राजील में धमाके के साथ लगी आग में जिंदा जला पायलट

Brazil Plane Crash Video: ब्राजील में आज फिर एक विमान हादसा हुआ है। साओ पाउलो में हुए प्लेन क्रैश में पायलट की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं 4 लोगों की जान किस्मत से बच गई। आइए जानते हैं कि विमान हादसा कैसे हुआ और 4 लोगों की जान कैसे बची?
09:22 AM Jan 10, 2025 IST | Khushbu Goyal
plane crash का डराने वाला वीडियो  ब्राजील में धमाके के साथ लगी आग में जिंदा जला पायलट
Brazil Plane Crash

Brazil Sao Paulo Plane Crash: आज फिर एक विमान हादसा हुआ है। ब्राजील में साओ पाउलो के उबातूबा एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश का खौफनाक मंजर देखने का मिला, जिसका वीडियो भी सामने आया है। समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर लैंडिंग करते समय विमान में अचानक विस्फोट होते ही भयानक आग लग गई।

Advertisement

हादसे में पायलट की जिंदा जलने से मौत हो गई, लेकिन उसमें सवार एक परिवार के 4 सदस्य जिंदा बच गए। हादसे में विमान जलकर राख हो गया, लेकिन चमत्कारी तरीके से 4 लोग जिंदा बच गए, जो हादसा देखकर सदमे में हैं। वहीं समुद्र किनारे घूम रहे लोग भी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

Advertisement

Advertisement

बारिश से रनवे गीला होने पर स्किड हुआ विमान

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, सेसना 545 विमान हादसे का शिकार हुआ है। लैंडिंग करते समय अचानक बारिश होने लगी, जिसके कारण विमान रनवे से आगे निकल गया। रनवे पर फिसलते हुए विमान में आग लग गई और उसका एक हिस्सा तट को पार करके समुद्र में जा गिरा। विमान ने गोयास से मिनेइरोस शहर के लिए उड़ान भरी थी।

उबातूबा एयरपोर्ट पर गीले रनवे के कारण विमान स्किड होने अनकंट्रोल होकर क्रैश हो गया। जब विमान का एक हिस्सा समुद्र तट पर गिरा तो वहां घूम रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग विमान में लगी आग की चिंगारी और टुकड़े लगने से घायल भी हुए हैं। विमान में लगी आग इतनी विकराल थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आए।

एक हिस्सा समुद्र में गिरने से बची चारों की जान

रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में मारे गए पायलट की पहचान पाउलो सेघेटो के रूप में हुई है। जिंदा बचे 4 लोगों के नाम मिरेले फ्राइज़, उनके पति ब्रूनो अल्मेडा सूज़ा और उनका बेटा और बेटी हैं। चारों को सांता कासा डे उबातुबा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। यह चारों विमान के एक हिस्से के समुद्र में गिरने से बचे।

बीच पर घूम रहे लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों बच्चों को समुद्र की लहरों से निकालकर उनकी जान बचाई। ब्राजील एयरफोर्स ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। क्रैश हुआ विमान साल 2008 में बना था और इसमें 7 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी। 2 पायलट इसे उड़ा सकते थे, लेकिन हादसे ने इस विमान पर सवाल उठा दिए हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो