Pope Francis ने मांगी माफी! समलैंगिकों को लेकर कह दी थी आपत्तिजनक बात
Pope Francis Apologies Over Homophobic Slur : पोप फ्रांसिस ने हैरान करते हुए मंगलवार को एक माफीनामा जारी किया है। उन्होंने इटली के बिशप्स के साथ पिछले सप्ताह हुई एक बैठक के दौरान कथित तौर पर समलैंगिकों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की रिपोर्ट्स को लेकर माफी मांगी है। वेटिकन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पोप की मंशा कभी भी किसी को ऑफेंड करने की या खुद को होमोफोबिक दिखाने की नहीं थी। जो लोग उनकी बात से आहत हुए हैं पोप उनसे माफी मांगते हैं।
Regarding a closed-door conversation with Italian Bishops, the Director of the Holy See Press Office says Pope Francis "never intended to offend or express himself in homophobic terms, and he apologizes to those who felt offended".https://t.co/JvftDFdlrx
— Vatican News (@VaticanNews) May 28, 2024
इस शब्द के इस्तेमाल पर विवाद
बता दें कि पिछले सप्ताह एक बैठक हुई थी जिसमें 250 से ज्यादा बिशप शामिल हुए थे। बंद दरवाजों के पीछे हुई इस बैठक के दौरान 87 साल के पोप फ्रांसिस ने समलैंगिक पुरुषों के पादरी बनने के लिए ट्रेनिंग कॉलेज जॉइन करने पर विरोध जताया था। इस दौरान उन्होंने एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। इटली की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोप ने कहा कि सेमिनरीज (पादरी बनने के लिए ट्रेनिंग कॉलेज) में पहले ही बहुत Frociaggine है। बता दें कि यह एक रोमन शब्द है जिसका हिंदी में मतलब समलैंगिकता होता है।
JUST IN: #Vatican issues statement on #PopeFrancis’ comments to Italian Bishops at a recent closed-door meeting, that “in the Church, there is too much faggotry” & that bishops must therefore “get all the queers out of the seminaries, even those only semi-oriented”. Statement 👇: pic.twitter.com/ioSlwtMoQV
— Diane Montagna (@dianemontagna) May 28, 2024
पोप के बयान की हुई आलोचना
इस बात की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही थी और कई प्रैक्टिसिंग कैथोलिक्स व एलजीटीबीक्यू समुदायों ने इसे लेकर पोप की निंदा भी की है। कुछ लोगों ने कहा कि पोप को पता ही नहीं है कि वह क्या बोल रहे थे। हालांकि, वेटिकन के बयान में यह नहीं कहा गया है कि क्या असल में उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया था लेकिन उसने अखबारों में प्रकाशित हुए आर्टिकल्स का उल्लेख जरूर किया है। बयान में कहा गया कि चर्च में हर व्यक्ति के लिए जगह है, चाहे हम जैसे हों। कोई बेकार नहीं है और कोई भी जरूरत से ज्यादा नहीं है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने किया लाहौर समझौते का उल्लंघन! नवाज शरीफ ने मानी गलती
ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के 4 सर्वाइवल टिप्स, अपनाया तो लेने के पड़ जाएंगे देने
ये भी पढ़ें: लैंडिंग करते समय रनवे से भी आगे निकल गया प्लेन, बड़ा हादसा होने से बचा