whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

गर्भवती को 14 बार चाकू से गोदा, टिप में कम पैसे देने से नाराज था पिज्जा डिलीवरी बॉय

Pizza Delivery Worker Stabs Pregnant Woman 14 Times: पुलिस के अनुसार हत्यारा अपने दोस्त के साथ पहुंचा और महिला की हत्या कर दी, पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
04:43 PM Dec 27, 2024 IST | Amit Kasana
गर्भवती को 14 बार चाकू से गोदा  टिप में कम पैसे देने से नाराज था पिज्जा डिलीवरी बॉय
मृतक महिला की फाइल फोटो

Pizza Delivery Worker Stabs Pregnant Woman 14 Times: अमेरिका में टिप कल्चर है, टिप न देने या कम देने से नाराज डिलीवरी बॉय और लोगों के झगड़ों की वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसे ही एक मामले में फ्लोरिडा में कम टिप देने से नाराज युवक ने एक गर्भवती महिला की 14 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

Advertisement

जानकारी के अनुसार ये मामला ओस्सिओला काउंटी एरिया के Kissimmee होटल का है। यहां एक महिला अपनी 5 साल की बेटी और बॉयफ्रेंड समेत बर्थडे मना रही थी। बताया जा रहा है कि उसने मार्को पिज्‍जा से पिज्जा ऑर्डर किया। डिलीवरी ब्‍वॉय अल्वेलो उसे पिज्जा देने पहुंचा। बताया जा रहा है कि पिज्जा के पैसे देने के बाद महिला ने उसे महज 170 रुपये टिप में दिए।

Advertisement

अपने दोस्त के साथ डिलीवरी बॉय ने महिला पर बोला हमला 

पुलिस के अनुसार कम टिप देने पर अल्वेलो और महिला की बहस हो गई। महिला का तर्क था कि उसके पास खुले पैसे नहीं हैं। जबकि अल्वेलो ज्यादा टिप देने का दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि उस समय तो आसपास के लोगों ने अल्वेलो को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया। जिसके कुछ देर बाद वह अपने एक दोस्त के साथ वापस होटल पहुंचा और महिला पर हमला बोल दिया।

Advertisement

महिला की खून अधिक बहने से हुई मौत 

पुलिस के अनुसार अल्वेलो के दोस्त के हाथ में बंदूक थी और उसने मदद के लिए आगे बढ़े लोगों को पीछे रोका था। अल्वेलो ने गुस्से में एक के बाद एक महिला पर 14 बार चाकू से वार किया और फिर अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया। महिला को बुरी तरह घायलवस्था में समीप के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। अल्वेलो को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके दोस्त की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी मेजर समेत कई सैनिकों की मौत; अफगान बॉर्डर पर कैसे हैं हालात?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो