whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस देश की कंपनी ने मार्केट से वापस बुलाए 280000 से ज्यादा एयर फ्रायर, जान लें वजह

Air Fryer Can Cause Fire in The Kitchen: अगर किचन में एयर फ्रायर का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है। एयर फ्रायर के गलत यूज करने से रसोईघर में आग लगने का खतरा बढ़ सकता है। यूएस की एक कंपनी ने अपने एयर फ्रायर मार्केट से वापस मंगवाए हैं। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
04:27 PM Nov 06, 2024 IST | Parmod chaudhary
इस देश की कंपनी ने मार्केट से वापस बुलाए 280000 से ज्यादा एयर फ्रायर  जान लें वजह

World latest news: यूएस की एक नामी कंपनी ने मार्केट से अपने 280000 एयर फ्रायर वापस मंगवाए हैं। कंपनी का मानना है कि उनमें कई प्रकार की खामियां हैं, जिनसे रसोईघर में आग लग सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर ये एयर फ्रायर यूज किए गए तो नुकसान झेलना पड़ सकता है। कंपनी के किन मॉडल्स में दिक्कतें हैं, इसकी लिस्ट भी जारी की गई है? आज के समय में एयर फ्रायर किचन में फ्रिज और डिशवॉशर से भी जरूरी चीज बन चुका है। कम वसा वाली तली चीजों को खाने का शौक लोगों पर हावी होता जा रहा है। यूएस के हर किचन में एयर फ्रायर आज के समय में देखने को मिल सकता है। अब खाद्य तेलों (जैतून, सूरजमुखी) की कीमतें यूएस में लगातार बढ़ रही हैं। जिसकी वजह से भी लोग अब एयर फ्रायर के यूज को तवज्जो देने लगे हैं।

Advertisement

एयर फ्रायर क्या है?

एयर फ्रायर एक छोटे ओवन जैसा होता है। जो खाने को तेजी से बिना तेल के पका देता है। इससे खाना काफी कुरकुरा बनता है। यह उपकरण गर्म हवा की मदद से अंदर भोजन को तेजी से पकाता है। इससे कुरकुरा, फ्राई खाने के अलावा चिकन का भी लुत्फ भी उठा सकते हैं। जो खाना एयर फ्रायर में बनता है, उसमें वसा कम होती है। इससे रसोई में खाने की गंध भी नहीं निकलती। लेकिन अब नामी कंपनी ने अपने एयर फ्रायर में दिक्कतों की शिकायतें मिलने के बाद अपने कई मॉडल्स मार्केट से वापस मंगवाए हैं। पिछले कई महीने से कंपनी को एयर फ्रायर अधिक गर्म होने, जलने या आग की वजह से लोगों के झुलसने की शिकायतें मिल रही थीं। अपने ग्राहकों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसलिए कुछ उत्पाद वापस मंगवाए गए हैं।

3 शिकायतें मिली थीं

कंपनी को 3 मुख्य शिकायतें मिली थीं। फ्रायर की केबल का अधिक गर्म होना, डिवाइस के पार्ट्स का टूटना और दरवाजे अधिक गर्म होना। जिसकी वजह से इनके संचालन में लोगों को दिक्कत हो रही थी। आखिर इसकी वजह क्या है? क्या प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के कारण तेजी से निर्माण के चलते तकनीकी दिक्कतें आई हैं? इन सबको लेकर अभी जांच होनी है। कंपनी का दावा है कि उनका फ्रायर कम वसा वाला खाना उपलब्ध करवाता है। फ्रायर की कीमतें भी काफी कम हैं, हर जरूरतमंद इसे सरलता से खरीद सकता है। ओवरहीटिंग की समस्या क्यों आई? इससे पहले एक और नामी कंपनी ने शिकायत के बाद अपने 11750 एयर फ्रायर वापस मंगवाए थे। उस दौरान भी ओवरहीटिंग की शिकायतें मिली थीं।

Advertisement

घटनाओं से कैसे बचें?

कंपनी ने उपभोक्ताओं को कुछ सुझाव भी दिए हैं। जिससे वे ओवरहीटिंग जैसी समस्याओं से बच सकते हैं। कंपनी के मैनुअल को ध्यान से पढ़ें। फ्रायर में भोजन ओवरलोड न हो। टोकरी के डोर को बंद करते समय भोजन टच न हो। ताकि हवा आसानी से आर-पार हो सके। समय-समय पर अपने फ्रायर की जांच करवाएं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः America में Trump जीत की ओर…Swing States में किसका जोर? Sanjeev Trivedi से समझिए

ये भी पढ़ेंः US Election Result: डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना तय; मतगणना के परिणामों पर देखें ताजा अपडेट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो