whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पत्रकार को 16 साल जेल, जासूसी करने का है आरोप, खुफिया तरीके से हुआ 'ट्रायल'

Russia vs America: रूस ने अमेरिका के एक पत्रकार को जासूसी करने के आरोप में 16 साल कारावास की सजा सुनाई गई है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि रूसी अधिकारी अदालत में यह साबित नहीं कर पाए, इसके बाद भी पत्रकार को जेल भेज दिया गया।
09:07 PM Jul 19, 2024 IST | Gaurav Pandey
पत्रकार को 16 साल जेल  जासूसी करने का है आरोप  खुफिया तरीके से हुआ  ट्रायल
Evan Gershkovich (x.com/jaketapper)

Russia News: यूक्रेन के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए रूस अपने किसी भी विरोधी के नहीं बख्श रहा है। इसी क्रम में रूस की एक अदालत ने शुक्रवार को एक अमेरिकी पत्रकार को 16 साल जेल की सजा सुनाई है। इस पत्रकार पर जासूसी करने का आरोप लगाया गया है और उसे सजा एक खुफिया तरीके से हुए ट्रायल में सुनाई गई। इस पत्रकार का नाम इवान गेर्शकोविच है और ट्रायल के दौरान उसने अपने बेगुनाह होने की बात कही, लेकिन उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Advertisement

इवान गेर्शकोविच अमेरिका के मीडिया संस्थान द वॉलस्ट्रीट जर्नल में पत्रकार हैं। उन पर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के लिए खुफिया जानकारियां जुटाने का आरोप लगाया गया था। इवान के 29 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, रूसी अधिकारी ऐसा कोई सबूत पेश नहीं कर पाए जो यह सिद्ध करते हों कि उन्होंने जासूसी की है। लेकिन, फिर भी उन्हें 16 साल जेल की सजा सुना दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रॉसीक्यूटर्स ने उन्हें 18 साल के कारावास की सजा देने की मांग की थी।

Advertisement

सजा सुनाए जाने पर हंस पड़े इवान

रिपोर्ट्स के अनुसार जब उन्हें सजा सुनाई गई तब इवान को कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते हुए देखा गया। इस दौरान वह कांच के बने एक बॉक्स में थे। इससे पहले इवान को बीते जून में अदालत में देखा गया था जब इस खुफिया और नाम भर के ट्रायल की शुरुआत हुई थी। वह लेफोर्टोव जेल में बंद हैं और सलाखों के पीछे 478 दिन बिता चुके हैं। इवान के परिवार, उनके संपादकों और व्हाइट हाउस ने भी रूस के इस कदम की कठोर शब्दों में आलोचना की है। उनकी तुरंत रिहाई की मांग भी उठ रही है।

Advertisement

द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने की आलोचना

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इवान को सजा सुनाए जाने के बाद कहा कि यह बेहद घटिया हरकत है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यह निंदनीय है। यह मीडिया की स्वतंत्रता के प्रति रूस की घोर अवमानना की तस्वीर खींचता है। पत्रकारिता को अपराध की तरह कभी भी नहीं देखना चाहिए। उन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए। इसके साथ ही वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रूस पर अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाने का और विदेशी जेलों में बंद रूसी लोगों की रिहाई के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: विदेशी विमानों से भरा भारत का आसमान! Microsoft में आई गड़बड़ वजह

ये भी पढ़ें: क्या है CrowdStrike और कैसे करें समस्या का समाधान? जानिए सब कुछ

ये भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में चुराई साइकिल, 17 साल बाद भी सलाखों के पीछे शख्स!

ये भी पढ़ें: ट्रेन से प्लेन तक सब कुछ ठप; जानें दुनियाभर में कहां-कैसे मच गया हड़कंप?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो