whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video : रूस पर 9/11 जैसा अटैक, इमारत से टकराया सेना का ड्रोन, फिर यूक्रेन पर हुई बमों की बरसात

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। यूक्रेन ने 9/11 जैसा रूस की एक बहुमंजिला इमारत पर हमला किया। यूक्रेन की सेना ने ड्रोन से अटैक किया। इस पर रूस ने भी पलटवार करते हुए यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं।
03:38 PM Aug 26, 2024 IST | Deepak Pandey
video   रूस पर 9 11 जैसा अटैक  इमारत से टकराया सेना का ड्रोन  फिर यूक्रेन पर हुई बमों की बरसात
यूक्रेन ने रूस पर किया ड्रोन हमला।

Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों देशों के बीच जंग और तेज होती नजर आ रही है। इस बीच यूक्रेन की सेना ने रूस पर अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर जैसा हमला किया। यह अटैक ड्रोन से किया गया है। इस पर रूस ने भी पटलवार किया और यूक्रेन के कई शहरों पर बमों की बरसात कर दी। इसे लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

जानें किस इमारत को यूक्रेन ने बनाया निशाना?

रूस के सारातोव शहर में सबसे ऊंची इमारत वोल्गा स्काई रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स है। यह इमारत 38 मंजिला है। यूक्रेन ने सोमवार को इस बहुमंजिला इमारत को अपना निशाना बनाया। वायरल वीडियो में आसमान पर उड़ता एक ड्रोन इमारत से टकराता नजर आ रहा है। फिर बिल्डिंग में विस्फोट हुआ और धुआं उठने लगा। इमारत के नीचे खड़ी गाड़ियों पर मलबा गिरा।

यह भी पढ़ें : क्या है यूक्रेन की ट्रेन फोर्स वन? जिसमें 20 घंटे गुजारेंगे PM मोदी, हवाई की बजाय क्यों चुना रेल मार्ग?

Advertisement

Advertisement

हमले से इमारत की 4 मंजिल हुई क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि यूक्रेन के ड्रोन हमले से बिल्डिंग के चार फ्लोर क्षतिग्रस्त हो गए। इस अटैक में एक महिला भी घायल हो गई, जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। 9/11 2001 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड ट्रेड टॉवर पर जिस तरह से हमला हुआ था, ठीक उसी तरह रूस की इमारत पर भी अटैक हुआ। इसे लेकर रूस सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : यूक्रेन के ख‍िलाफ जवान नहीं ब‍िल्‍ल‍ियां लड़ेंगी जंग? पुत‍िन ने बॉर्डर पर भेजी अनोखी ‘फौज’

रूस ने भी किया पलटवार

रूस ने भी यूक्रेन पर पलटवार किया। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमला करने का आदेश दिया। इस पर वहां की सेना ने यूक्रेन के कई शहरों पर खतरनाक हथियारों से अटैक किए। रूस ने ड्रोन और मिसाइलें दागीं। कीव, खार्किव, जापोरिजिया, क्रेमेनचुक, डीनिप्रो, खमेलनित्सकी, क्रोपिव्निट्स्की, लुत्स्क, जिया और क्रिवी रिह शहरों में विस्फोट की आवाज सुनाई दी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो