'टैंक दे दो, उनकी जगह...', रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका को Google के पूर्व CEO श्मिट ने दिया ये सुझाव
Russia Ukraine War: गूगल के पूर्व सीईओ और चेयरमैन एरिक श्मिट ने यूक्रेन-रूस जंग के बीच यूएस को अपनी सैन्य रणनीति में बदलाव करने का सुझाव दिया है। गूगल CEO ने टैंकों की जगह AI संचालित ड्रोनों को जंग में कारगर बताया है। श्मिट 2001 से 2011 तक Google के चेयरमैन रह चुके हैं। 2018 में उन्होंने गूगल और अल्फाबेट कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष (CEO) पद की जिम्मेदारी भी निभाई थी। श्मिट ने अमेरिका को ये सुझाव सऊदी अरब में आयोजित फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव कार्यक्रम में दिया है। उन्होंने कहा कि US के हजारों टैंक कई-कई जगहों पर जमा हैं। ऐसा उन्होंने कहीं पढ़ा है। ये टैंक मुझे दे दो, इसके बजाय उनको (US) एक ड्रोन खरीद लेना चाहिए।
यूक्रेन के लिए कारगर साबित हुए ड्रोन
माना जा रहा है कि श्मिट का ध्यान ड्रोन की ओर रूस-यूक्रेन जंग के कारण गया है। इस जंग में ड्रोन काफी कारगर साबित हुए हैं। ड्रोन दूसरे हथियारों के मुकाबले काफी सस्ते हैं। जो टैंक आदि उच्च लागत वाले हथियारों के खिलाफ काफी प्रभावी साबित हुए हैं। इस दौरान श्मिट ने फोर्ब्स की रिपोर्ट का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि 5 हजार डॉलर (421647 रुपये) का ड्रोन 5 मिलियन (421647500 रुपये) के टैंक को तबाह कर सकता है। ड्रोन जंग में सामरिक और दक्षता के सहारे भी निर्णायक भूमिका निभाता है।
यह भी पढ़ें:ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है प्रदूषण! जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?
श्मिट ने 'व्हाइट स्टॉर्क' नामक सैन्य स्टार्टअप से भी इस बाबत कार्रवाई करने की अपील की। इस स्टार्टअप को रूस के खिलाफ स्थापित किया गया था। जिसका काम यूक्रेन को मजबूती देना था। यह कंपनी 'कामिकेज ड्रोन' डेवलप कर रही है। ये ड्रोन AI क्षमताओं से लैस हैं, जो अपने खास डिजाइन की वजह से GPS जाम होने वाले वातावरण में भी हमला करने में सक्षम माने जाते हैं। इस ड्रोन को दुश्मन के ठिकानों पर सटीकता से हमला करने और ठिकानों को नेविगेट कर दूसरे हमलों को नाकाम करने में भी माहिर माना जाता है।
November 25, 2024. Speaking in Saudi Arabia, Ex- Google CEO Eric Schmidt urged the U.S. to ditch stockpiled tanks for drones, citing the Russia-Ukraine war’s lesson: cheap, off-the-shelf drones can destroy costly military gear, redefining the future of warfare. #news pic.twitter.com/ApvESYN7Jg
— jeffreysHistory (@jeffreysHistory) November 26, 2024
दुनिया के अमीरों में शामिल हैं श्मिट
व्हाइट स्टॉर्क मूल रूप से यूक्रेन में पाए जाने वाले पक्षियों की प्रजाति है। जुलाई 2023 में भी एक लेख श्मिट ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के लिए लिखा था। जिसमें भविष्य में होने वाले युद्धों में ड्रोन को निर्णायक बताया था। श्मिट रूसी सेना और एयरफोर्स को कई हमलों में मात देने के लिए यूक्रेन की सराहना भी कर चुके हैं। श्मिट के अनुसार यूक्रेन ने अपनी सटीक रणनीति से तीन गुना बड़ी रूसी फौज को जमकर नुकसान पहुंचाया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार श्मिट की गिनती दुनिया के धनकुबेरों में होती है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 35 बिलियन डॉलर (लगभग 29.50 खरब रुपये) है।
यह भी पढ़ें:पहले रेप किया, फिर पीट-पीटकर मार डाला; 45 साल बाद कैसे सुलझी US की इस महिला की मर्डर मिस्ट्री?