whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बच्चा पैदा करो, 8 लाख रुपये देगी सरकार? जानें किस देश के लोगों को मिला ये ऑफर

Birth Rate in Russia : जानें किस देश में महिलाओं को बच्चे पैदा करने के बदले लाखों रुपये देने की बात कही जा रही है। आखिर ऐसी स्थिति क्यों आई कि बच्चा पैदा करने पर पैसे दिए जा रहे हैं।
11:50 AM Dec 28, 2024 IST | Avinash Tiwari
बच्चा पैदा करो  8 लाख रुपये देगी सरकार  जानें किस देश के लोगों को मिला ये ऑफर

Birth Rate in Russia : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण जनसंख्या और जन्मदर में भारी गिरावट आई है। इससे रूस के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसे संतुलित करने के लिए अब तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। रूस के निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट में महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Advertisement

निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट के गवर्नर ग्लेब निकितिन की घोषणा युद्ध अध्ययन संस्थान ( आईएसडब्ल्यू ) के रूसी आक्रामक अभियान की एक रिपोर्ट में प्रकाशित हुई है। बताया गया कि महिलाओं से चार बच्चे पैदा करने की बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि रूसियों को प्रत्येक बच्चे के जन्म पर दस लाख रूबल (लगभग 10,000 डॉलर, आठ लाख रुपये) मिलेंगे।

ऐसा क्यों करना पड़ा?

रूस की वर्तमान जन्म दर प्रति महिला 1.5 बच्चे है और जनसंख्या को संतुलित रखने के लिए प्रति महिला 2.1 बच्चों की जन्म दर की आवश्यकता है। यूक्रेन के साथ युद्ध में भारी नुकसान के चलते जनसंख्या में गिरावट आई है और सितंबर में रूस की जन्म दर 25 साल के नए निचले स्तर पर पहुंच गई।

Advertisement

यह भी पढ़ें : इंसानों की भाषा को कैसे समझते हैं कुत्ते? भविष्य के इन संकेतों को न करें इग्नोर

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर की तरफ से कहा गया है कि पहले और दूसरे बच्चे के लिए भुगतान संघीय निधि से आएगा, जबकि तीसरे और चौथे बच्चे के लिए भुगतान क्षेत्रीय निधि से आएगा। हालांकि इसको लेकर अभी तक नियम स्पष्ट नहीं किए गए हैं। इसके साथ ही रूस ने देश में घटती जन्म दर से निपटने के लिए " सेक्स मंत्रालय " खोलने पर विचार किया है और एक कार्यक्रम भी शुरू किया है, जिसके तहत 18 से 23 वर्ष की आयु की छात्राओं को बच्चा पैदा करने पर भुगतान किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर की करतूत से उड़े महिला के होश, बाएं पैर में लगी चोट दाहिने का कर दिया ऑपरेशन

रिपोर्ट्स की मानें तो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष वेलेंटिना मतविएन्को को 'सेक्स मिनिस्ट्री' संभालने के लिए नामित किया है। वेलेंटिना मतविएन्को पहले से ही परिवार और जनसांख्यिकीय नीति विभाग का जिम्मा संभाल रही हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो