धरती के पड़ोसी ग्रह पर मिले जीवन के संकेत! वैज्ञानिकों को मिले अहम सबूत
Imperial College London: यूके के वैज्ञानिकों ने शानदार खोज की है। नई खोज में सामने आया है कि शुक्र ग्रह पर एलियन जीवन हो सकता है। वैज्ञानिकों ने ये दावा वहां मौजूद दो गैसों को लेकर किया है। खगोलविद मानकर चल रहे हैं कि उनके हाथ महत्वपूर्ण जानकारी लगी है। शुक्र ग्रह के वायुमंडल में फॉस्फीन और अमोनिया गैस की मौजूदगी है। जो वहां लाइफ होने का बड़ा सबूत है। ग्रह के नए हिस्सों में फॉस्फीन मिली है, जिसका पता पहली बार लगाया गया है। इंपीरियल कॉलेज लंदन के विशेषज्ञ डॉ. डेव क्लेमेंट्स ने इस बात को IFLScience से साझा किया।
शुक्र ग्रह के वायुमंडल में कई प्रकार के सूक्ष्मजीव
डेव ने कहा कि शुक्र के वायमंडलीय मॉडल को अभी समझने की जरूरत है। ग्रह पर कुछ व्यापक रेखाएं मिली हैं। ये रेखाएं 55, 56 और किलोमीटर की ऊंचाई पर फॉस्फीन के प्रति मिलियन स्तर को दर्शा रही हैं। वहीं, इस ग्रह के वायुमंडल के कई तरह की विचित्रताएं नजर आई हैं। पहली विचित्रता फॉस्फीन है, जो पहली बार यहां दिखी है। दूसरी वायुमंडल में SO2 और पानी की मात्रा है, जिसमें लगातार बदलाव देखने को मिला है। पता नहीं चल सका है कि ऐसा क्यों हो रहा है? इन विविधताओं को ज्यादा निगरानी में भी नहीं लाया गया है। अमोनिया की ग्रह पर मौजदूगी का उदाहरण पहले कभी सामने नहीं आया था।
Possible signs of life detected on Venus as groundbreaking discovery made by astronomers - LADbible.
Phosphine and ammonia found together in Venus’ atmosphere significantly reduces the likelihood that life is but a rare phenomenon. https://t.co/pWf07brrog— Chris Carlson (@Metrilog) July 18, 2024
वहीं, कार्डिफ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेन ग्रीव्स ने कहा कि यहां ऐसे रसायनों की मौजूदगी का पता भी लगा है, जो जीवन से संबंधित नहीं हैं। IFLScience को ग्रीव्स ने बताया कि यहां अमोनिया के अलावा फॉस्फीन की मौजूदगी का पता लगा है। जो काफी रोमांचक है। शुक्र के बादलों में कई प्रकार के सूक्ष्मजीवों की मौजूदगी का पता लगा है, जो कई प्रकार की गैसें बना सकते हैं। अमोनिया का पता आसानी से लग जाता है, क्योंकि ये गैस हमेशा ऊपर की ओर बहती है। वहीं, इस ग्रह पर जो गैस मिली है, वह जीवन के लिहाज से अधिक गर्म है। इसका यूज मुख्यत: एसिड के असर को कम करने के लिए होता है।
यह भी पढ़ें:‘आ रही है कोविड से भी खतरनाक महामारी’, हॉन्गकॉन्ग के इस विशेषज्ञ ने दी गंभीर चेतावनी