किस्मत या चमत्कार! 8 साल की बच्ची बची, बाकी 45 मारे गए; करने जा रहे थे दर्शन, मिल गई 'मौत' रास्ते में
South Africa Bus Accident Inside Story: इसे किस्मत कहेंगे या चमत्कार, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई और बस में सवार 45 लोग मारे गए, लेकिन 8 साल की बच्ची बाल-बाल बच गई। उसे मामूली चोटें लगी हैं। पुलिस ने बच्ची को एयरलिफ्ट करके अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसा साउथ अफ्रीका के बोत्सवाना में हुआ। आज गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर 40 से ज्यादा श्रद्धालु त्योहार मनाने मोरिया जा रहे थे, लेकिन रास्ते में बस 165 फीट गहरी खाई में गिर गई। दक्षिण अफ्रीका के परिवहन मंत्री सिंडीसिवे चिकुंगा ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।
#BREAKING : Bus Accident Kills 45 In South Africa
At least 45 people were killed as a result of a bus accident, South Africa's Department of Transportation said.
An 8-year-old girl is reportedly the only survivor.
The crash occurred near Mamatlakala in the northern province of… pic.twitter.com/15tGAbdAM0
— upuknews (@upuknews1) March 29, 2024
राहगीरों ने खाई में गिरती देखी बस
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के लिम्पोपो प्रांत में ईस्टर सम्मेलन हो रहा था। इसके लिए श्रद्धालु बस में सवार होकर निकले थे, लेकिन उत्तरी प्रांत लिम्पोपो में ममातलाकला के पहाड़ी इलाकों में नियंत्रण खोने से बस खाई में लुढ़क गई। बस बैरियर तोड़कर खाई में गिरी और धमाके के साथ बस में आग लग गई।
राहगीरों ने बस को नीचे गिरते देखा और तुरंत बचाव अभियान चलाया। राहगीरों ने हादसे की खबर फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। कई शव इतनी बुरी तरह झुलसे हुए हैं कि पहचान कर पाना भी मुश्किल है।
🚨#BREAKING: 45 people killed, 1 child hospitalized following bus accident in South Africa.
At least 45 people were killed and a child was hospitalized in a bus accident in the Limpopo province of South Africa.
According to reports, the driver lost… pic.twitter.com/0NMohYrIQt
— R A W S G L 🌎 B A L (@RawsGlobal) March 28, 2024
परिवहन मंत्री के हादसे की जांच के आदेश
हादसे की खबर मिलते ही देश के परिवहन मंत्री सिंडिसिवे चिकुंगा दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में वे और पूरी सरकार पीड़ितों के साथ है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि मैं देशभर के ड्राइवर्स से अपील करना चाहती हूं कि सड़कों पर बेहद जिम्मेदारी और सावधानी से गाड़ी चलाएं। आपकी खुद की ही नहीं, कई और लोगों की जिंदगी दांव पर लग सकती है। बता दें कि पिछले साल साउथ अफ्रीका में ही ईस्टर सप्ताहांत के दौरान हुए सड़क हादसों में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
A transit accident in South Africa killed 45 people after a bus hit and plunged over the barrier of a bridge into a ravine, where it caught on fire, the nation’s transport department said. The only survivor was an 8-year-old girl, authorities said. https://t.co/gIShBHkQ0G
— The Washington Post (@washingtonpost) March 29, 2024