स्पेन में बाढ़ का तांडव, बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा, 150 के पार पहुंची संख्या
Spain Flood: मंगलवार को स्पेन के दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में बारिश कहर बनकर बरसी। हर तरफ कीचड़ से भरी बाढ़ के हालात बन गए हैं। रेस्क्यू के लिए पुलिस और बचाव दल हेलिकॉप्टर की मदद ले रहे हैं। बाढ़ इतनी भयंकर है कि लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाढ़ की वजह से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हर तरफ कीचढ़ दलदल बन गई है जिससे रेस्क्यू में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
155 लोगों की मौत
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन में आई इस आपदा में 155 लोगों की मौत हो गई है। देश के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में अक्सर इस मौसम में बारिश होती है लेकिन वालेंसिया के इतिहास के 28 सालों में ये सबसे भारी बारिश है। प्रभावित इलाकों में लोग बेसमेंट और निचली मंजिलों में फंस गए थे। सबसे ज्यादा मौतें भी वालेंसिया में ही हुई हैं। यहां पर लगभग 5 मिलियन (50 लाख) से अधिक लोगों के घर हैं।
Spain floods.
Paiporta. Valencia.
Terrific images... 😰 pic.twitter.com/Skj3V2Z3xs
— Tandros (@Tandros_MS) October 30, 2024
ये भी पढ़ें: इजराइल ने घर में दबोचे 2 भेदिए, ईरान के इशारे पर जासूसी करने का आरोप
सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद
बाढ़ के बाद लोग अपने घर से निकल नहीं पा रहे हैं। मैड्रिड और वालेंसिया के बीच ट्रेन सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। इसके साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में दूसरी सार्वजनिक सेवाओं को भी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। वालेंसिया में स्कूल, म्यूजियम और पब्लिक लाइब्रेरी गुरुवार को बंद कर दी गई।
La DANA continúa. Por favor atendamos las recomendaciones de los servicios de emergencia. Ahora mismo lo más importante es salvaguardar la vida de todos.
El Gobierno de España está con las víctimas y sus familias. Así será, todo el tiempo que sea necesario.
Con todos los… pic.twitter.com/RKERQ5gO83
— Pedro Sánchez (@sanchezcastejon) October 31, 2024
स्पेन के प्रधानमंत्री ने गुरुवार से पीड़ितों के लिए तीन दिनों का आधिकारिक शोक भी घोषित किया है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'DANA जारी है, कृपया आपातकालीन सेवाओं की सिफारिशों पर ध्यान दें। अभी सबसे महत्वपूर्ण बात सभी के जीवन की सुरक्षा करना है।' वह आगे लिखते हैं कि 'स्पेन की सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है।'
SPAIN: We are NOT giving weapons to ISREAEL.
ARE YOU SURE?
SPAIN: Yes, goodnight.Next day:
Here are some unexpected out of the blue FLOODS .
Weather didn't even show a lick of possibility.
I am sure it is a coincidence.
It's definitely not weather modification that has been… pic.twitter.com/fhxd9PPOoC— Chaos Coordinator (@idontexistTore) October 30, 2024
ये भी पढ़ें: Video: सड़कें बनीं दरिया, अबतक 95 लोगों की मौत, तूफान का भी अलर्ट; स्पेन में बाढ़ का कहर