होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सुनीता विलियम्स को लेकर बड़ी खबर, स्पेसएक्स-नासा का रॉकेट लॉन्च, जानें कब लौटेंगी एस्ट्रोनॉट?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी के लिए एक मिशन लॉन्च हो गया है। नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर क्रू-10 मिशन को लॉन्च किया। इसमें 4 अंतरिक्ष यात्री गए हैं, जो सुनीता और बुच का लेकर अगले 3-4 दिन में धरती पर वापस आ जाएगा।
06:32 AM Mar 15, 2025 IST | Khushbu Goyal
featuredImage featuredImage
NASA Spacex Mission
Advertisement

NASA Spacex News: अंतरिक्ष में पिछले 9 महीने से फंसे एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जल्द धरती पर लौट आएंगे, क्योंकि आज सुबह स्पेसएक्स और नासा ने दोनों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस लाने के लिए एक मिशन लॉन्च किया है, जिसकी 19 मार्च तक धरती पर वापसी संभव है।

Advertisement

क्रू-10 मिशन पर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट गया है, जिसे लेकर फाल्कन 9 रॉकेट ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरी। इस मिशन पर 4 क्रू मेंबर्स गए हैं। इनके नाम अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन, निकोल एयर्स, JAXA (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) के अंतरिक्ष यात्री टाकुया ओनिशी और रोस्कोस्मोस के हैं।

 

Advertisement

स्पेसएक्स का 10वां और नासा का 11वां मिशन

बता दें कि क्रू9 मिशन जब वापस धरती पर लौटेगा, तों उसमें निक हेग, सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और अलेक्जेंडर गोरबुनोव होंगे। क्रू-10 मिशन स्पेसएक्स के ह्यूमन स्पेस ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के तहत 10वां क्रू रोटेशन मिशन है। नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के जरिए ISS स्टेशन के लिए 11वीं उड़ान है, जिसमें डेमो-2 टेस्टिंग फ्लाइट भी शामिल है।

 

13 मार्च को अबॉर्ट करना पड़ा था मिशन

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में ISS के मिशन पर गए थे। उन्हें वहां करीब एक हफ्ते तक रहना था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में खराबी आने के कारण वे वहां फंस गए और 9 महीने स उनकी वापसी संभव नहीं हो पा रही है। NASA ने 13 मार्च को क्रू-10 को लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन लॉन्चिंग पैड पर तेज हवाओं और बारिश के कारण मिशन अबॉर्ट करना पड़ा। स्पेसएक्स के इंजीनियरों को लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A में फाल्कन 9 रॉकेट के लिए ग्राउंड सपोर्ट क्लैंप आर्म और हाइड्रोलिक सिस्टम समस्या का सामना भी करना पड़ा, जिसके ठीक करके 15 मार्च को मिशन लॉन्च किया गया।

 

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च से पहले, अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने NASA के स्पेसएक्स क्रू-10 के लिए एक वीडियो संदेश साझा किया। X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, हेगसेथ ने कहा कि हम आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं और हम जल्द ही आप सभी का घर वापस आने पर स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Elon Musk SpacexNASA AmericaNasa MissionSpacex NewsSunita Williams
Advertisement
Advertisement