whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

तेहरान में प्रदूषण के कारण बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और ऑफिस, ईरान सरकार ने दी हिदायत

ईरान की राजधानी तेहरान में वायु प्रदूषण के कारण स्कूल, कॉलेज और ऑफिस को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
10:08 PM Dec 10, 2024 IST | Ankita Pandey
तेहरान में प्रदूषण के कारण बंद रहेंगे स्कूल  कॉलेज और ऑफिस  ईरान सरकार ने दी हिदायत

खराब एयर क्वालिटी के चलते ईरान ने आज यानी मंगलवार को आदेश दिया है कि तेहरान प्रांत में सभी सरकारी कार्यालय, विश्वविद्यालय और स्कूल दो दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसकी जानकारी ने स्टेट टीवी रिपोर्ट ने दी है। बताया गया है कि मंगलवार को तेहरान में विजिबिलिटी कम थी और अधिकारियों ने खराब एयर क्वालिटी  की चेतावनी दी। इसके साथ ही बुजुर्गो,  बीमारों और बच्चों को एक्स्ट्रा सावधानी बरतने की सलाह दी गई। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

शनिवार को भी बंद थे स्कूल

बीते शनिवार और रविवार को प्राइमरी  स्कूल और किंडरगार्टन को बंद रखा, लेकिन अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण, सभी सरकारी कार्यालय, विश्वविद्यालय और स्कूल बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली शिक्षा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जारी रहेगी। बता दें कि तेहरान में 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं, ऐसे में इनकी सुरक्षा सरकार के लिए अहम मुद्दा है। आपको बता दें कि ईरान में, स्कूल आमतौर पर शनिवार से बुधवार तक काम करते हैं।

Advertisement

जारी रहेंगी ये सेवाएं

रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि इन दो दिनो के लिए कुछ सर्विसेज एक्टिव रहेंगी, जिसमें बैंक, जरूरी पब्लिक सर्विस और हेल्थ सेंटर्स शामिल हैं। इसके अलावा अल्बोरज और इस्फहान में भी स्कूल और यूनिवर्सिटीज बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगे। आज तेहरान में विजिबिलिटी बहुत कम थी। ऐसे में अधिकारियों ने खराब एयर क्वालिटी के बारे में बताते हुए  बुजुर्गों, बीमारों और बच्चों को सुरक्षित रहने के लिए कहा है। आपको बता दें कि समय-समय पर अधिकारी प्रदूषण को लेकर इसी तरह के उपाय करते हैं।

Advertisement

तेहरान की एयर क्वालिटी दुनिया में सबसे खराब मानी जाती है। लाखों फ्यूल कारों, मोटरबाइकों और कारखानों से निकलने वाले धुंए भारी ट्रैफिक के कारण धुंध होती है। हवा और बारिश की कमी के कारण ठंड के मौसम में यह और भी खराब हो जाती है।

यह भी पढ़ें - डेंटिस्ट तोता! एक झटके में निकाल दिया डैमेज दांत, सामने आया वीडियो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो