अपने लोगों पर आतंकी हमले से बौखलाया ड्रैगन, पाकिस्तान से कर डाली ये बड़ी डिमांड; क्या करेंगे शहबाज?
Pakistan China Relation: पाकिस्तान में लगातार चीनी नागरिकों पर बढ़ रहे हमलों की वजह से अब ड्रैगन का भरोसा अपने खास दोस्त से उठने लगा है। बीजिंग ने अब इस्लामाबाद से खास डिमांड की है। चीन का भरोसा पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर नहीं है। वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए खुद की सिक्योरिटी को पाकिस्तान में तैनात करना चाहता है। ऐसे में अब लगातार चीन अपनी फौज उतारने के लिए पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है।
कराची में हुआ था आतंकी हमला
रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कराची एयरपोर्ट के पास आतंकी हमला हुआ था। जिसमें दो चीनी इंजीनियरों की मौत हो गई थी। एक कार में बम विस्फोट किया गया था। चीन इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दे चुका है। चीन ने हमले के बाद पाकिस्तान सरकार को अपने ज्वाइंट सिक्योरिटी मैनेजमेंट में भी सुधार करने की सलाह दी है। दोनों देशों में हमलों से निपटने को लेकर वार्ता भी चल रही है।
यह भी पढ़ें:35000 फीट ऊंचाई पर विमान पर फायरिंग, यात्रियों में मची चीख पुकार; फ्लोरिडा से हैती जा रही थी फ्लाइट
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सूत्रों ने माना है कि चीन अपनी खुद की सिक्योरिटी को पाकिस्तान में तैनात करना चाहता है। हालांकि पाकिस्तान ने ड्रैगन को अभी हरी झंडी नहीं दी है। बीजिंग की ओर से इस्लामाबाद को एक आतंकवाद विरोधी प्रस्ताव भी भेजा गया है। जिसमें आतंकियों के खिलाफ दोनों देशों की फोर्स और एजेंसियों को एक-दूसरे की मदद के लिए भेजने पर जोर दिया गया है।
Good news!
🇨🇳China-aided new #Gwadar International Airport is ready to be handed over to🇵🇰#Pakistan.
It is one of the few 4F-grade airports in the country equipped to handle the world's largest jets. pic.twitter.com/hxSnYPYmUn— Shen Shiwei 沈诗伟 (@shen_shiwei) November 8, 2024
चीन जाहिर कर चुका निराशा
आधिकारिक तौर पर अभी पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान संयुक्त सुरक्षा योजना पर फिलहाल बातचीत नहीं कर रहा है। हालांकि उन्होंने चीन के साथ सहयोग करने की बात कही है। पाकिस्तान ने चीनी नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा का भरोसा भी दिया है। मामले में पाकिस्तानी सेना का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। चीन कई बार अपने नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा का मुद्दा पाकिस्तान के सामने उठा चुका है। लेकिन लगातार आतंकी हमले जारी हैं। पाकिस्तान में चीनी राजदूत जियांग जैदोंग ने इसी महीने निराशा व्यक्त की थी। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पाक सेना के हजारों जवान फिलहाल चीनी नागरिकों की सुरक्षा में तैनात हैं।
यह भी पढ़ें:Vande Bharat Train के साथ हादसा, वाराणसी से आगरा जाते समय थमे पहिए, मचा हड़कंप