whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका में बड़ा हादसा! टेस्ला साइबरट्रक का हुआ एक्सीडेंट, 3 की मौत

Tesla Cybertruck Crash 3 Killed: टेस्ला को दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में गिना जाता है। मगर टेस्ला साइबर ट्रक में सवार चार लोगों का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 3 की जान चली गई और चौथा शख्स गंभीर रूप से घायल है।
11:36 AM Nov 30, 2024 IST | Sakshi Pandey
अमेरिका में बड़ा हादसा  टेस्ला साइबरट्रक का हुआ एक्सीडेंट  3 की मौत

Tesla Cybertruck Crash 3 Killed: अमेरिका के कैलिफॉर्निया से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। टेस्ला की साइबरट्रक में सवार 4 दोस्त दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसा इतना भयानक था कि 3 दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, वहीं चौथा दोस्त बुरी तरह से घायल है। उसे कैलिफॉर्निया के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Advertisement

साइबरट्रक में लगी आग

यह हादसा बुधवार की सुबह 3 बजे हुआ। टेस्ला साइबरट्रक में 4 दोस्त सवार थे। चारों एक इवेंट के बाद घर वापस लौट रहे थे। तभी पीडमॉन्ट के करीब उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई और कार में भयंकर आग लग गई। इस घटना में कार में बैठे 3 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- BMW वाले भी ले रहे ‘गरीबों वाली पेंशन’, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

Advertisement

बाल-बाल बची 1 शख्स की जान

टेस्ला साइबरट्रक के साथ दूसरी गाड़ी पर एक अन्य शख्स जा रहा था। जब उस शख्स ने ट्रक को जलते देखा तो 1 जिंदा बचे शख्स को कार से बाहर निकाल। इस तरह एक शख्स की जान बच गई। मगर बाकी तीन लोग बुरी तरह से जल गए। उनका चेहरा पूरी तरह से खराब हो चुका था। ऐसे में उनकी पहचान करना भी पुलिस के लिए मुश्किल टास्क बन गया था।

Advertisement

आग की भेंट चढ़ी 3 जिंदगियां

हाईवे पर पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस की मानें तो ट्रक ने पहले बेकाबू होकर फुटपाथ से नीचे कूद गया और एक पेड़ से टकराने के बाद इसमें आग लग गई। पुलिस ने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के कारण पुलिस कार तक नहीं पहुंच सकी और अंदर मौजूद 3 लोगों की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतकों की उम्र 19 साल

जॉर्डन की मां का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाले तीनों दोस्तों की उम्र महज 19 साल थी। चारों हाईस्कल से एक-दूसरे के दोस्त थे। सभी ने पिछले साल 2023 में ग्रेजुएशन पूरा किया था।

यह भी पढ़ें- 9 नहीं 15 महीने से प्रेग्‍नेंट! मां बनने का सपना देख रहीं मह‍िलाओं के साथ बड़ा स्‍कैम, चौंका देंगे खुलासे

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो