whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन का सबसे अमीर व्यक्ति कौन? टिकटॉक से क्या है कनेक्शन

Zhang Yiming Networth : कई देशों में सोशल मीडिया एप टिकटॉक काफी फेसम है तो कई देशों में इस पर बैन भी लगा हुआ है। इस बीच हुरून रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में टिकटॉक के संस्थापक चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बने।
10:28 PM Oct 29, 2024 IST | Deepak Pandey
चीन का सबसे अमीर व्यक्ति कौन  टिकटॉक से क्या है कनेक्शन
Zhang Yiming Networth

Zhang Yiming Networth : टिकटॉक के फाउंडर झांग यिमिंग चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। टिकटॉक की बढ़ती लोकप्रियता की वजह से इसकी मूल कंपनी बाइटडांस के सह-संस्थापक की संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ। हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अमीर लोगों की एक लिस्ट जारी की, जिसमें झांग यिमिंग 49.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चीन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।

Advertisement

हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के अनुसार, 41 वर्षीय झांग यिमिंग की संपत्ति 49.3 बिलियन डॉलर है, जो 2023 की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने साल 2021 में बाइटडांस के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन समझा जाता है कि वह फर्म के लगभग 20 प्रतिशत के मालिक हैं। चीन की कई देशों से संबंध खराब होने के बाद भी दुनिया में टिकटॉक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक बन गया।

यह भी पढ़ें : चीन की जीडीपी को पीछे छोड़ देगी भारत की अर्थव्यवस्था! जॉन चैंबर्स का बड़ा दावा

Advertisement

कैसे बढ़ी झांग यिमिंग की संपत्ति?

Advertisement

भारत और अमेरिका समेत कई देशों में टिकटॉक एप बैन है। इसके बावजूद पिछले साल बाइटडांस का वैश्विक प्रॉफिट 60 प्रतिशत बढ़ गया, जिससे झांग यिमिंग की व्यक्तिगत संपत्ति में इजाफा हो गया। हुरुन के प्रमुख रूपर्ट हूगेवेरफ ने कहा कि पिछले 26 सालों में झांग यिमिंग ऐसे 18वें व्यक्ति हैं, जिनके सिर पर चीन के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज सजा है।

यह भी पढ़ें : केक खाने से पहले हो जाएं सावधान, कहीं आपके मुंह में न आ जाए ‘इंसान का दांत’

तीसरे-चौथे नंबर पर कौन?

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर टेक ग्रुप टेंसेंट के प्रमुख पोनी मा हैं, जिनकी अनुमानित व्यक्तिगत संपत्ति 44.4 बिलियन पाउंड है। पीडीडी होल्डिंग्स के संस्थापक कॉलिन हुआंग पिछले साल तीसरे स्थान पर थे, लेकिन इस साल खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गए।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो