28000 करोड़ चुकाओ, नहीं तो सजा ए मौत! कौन हैं Miss Lan? दुनिया के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड में दोषी
World Biggest Bank Fraud: वियतनाम समेत दुनिया के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड में दोषी Truong My Lan को मंगलवार को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कोर्ट ने उनकी सजा ए मौत (फांसी) की सजा कम करने की अपील को खारिज कर दिया। बता दें Lan पर फर्जी कंपनियां बनाकर देश के Saigon Commercial Bank का करीब 3726 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है।
वियतनामी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Lan की सफलता की कहानी भी बड़ी अनोखी है। उनका जन्म शहर के Ho Chi Minh इलाके में हुआ था और वह Sino-Vietnamese परिवार से हैं। वह बढ़ी हुईं तो उनका पहला काम सड़क पर अपनी मां के साथ कॉस्मेटिक के सामान बेचना था।
ये भी पढ़ें: पैदा होते ही बच्ची को दराज में छिपाया, 3 साल तक बाहर नहीं निकाला; बेटी के लिए क्यों बेरहम बनी मां?
🇻🇳 VIETNAMESE TYCOON LOSES APPEAL AGAINST DEATH PENALTY
Truong My Lan, convicted of masterminding Vietnam’s largest fraud scandal, failed to overturn her death sentence.
The tycoon embezzled $12.3 billion and orchestrated a $1.2 billion bond fraud, devastating thousands of… pic.twitter.com/J3IxvdQSne
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 3, 2024
फर्जी कंपनियां बनाकर बैंक से ली मोटी रकम
कई साल सड़क पर स्टॉल लगाकर सामान बेचने के बाद उन्होंने 1986 में सरकार की विकास नीति के अंतर्गत सब्सिडी में एक प्रॉपर्टी खरीदी फिर फर्जी कंपनियां बनाकर बैंक लोन के सहारे लगातार प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त करती रहीं। उन्होंने Van Thinh Phat नामक रियल स्टेट ग्रुप बनाया और वियतनाम की बड़ी बिजनेस टायकून बन गईं।
75% रकम लौटा दें तो मिल सकती है सजा में रियायत
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि नियमों के अनुसार 68 वर्षीय Lan अगर गबन की गई 75% रकम लौटा दें तो उनकी सजा को आजीवन कारावास में तब्दील किया जा सकता है। कोर्ट ने अप्रैल में Lan को दोषी ठहराया था। उन पर 10 साल में बैंक में लोन अपनी फर्जी कंपनियों के माध्यम से यूज करने का आरोप लगा था। सुनवाई के दौरान Lan के वकील ने कोर्ट को बताया कि केस के चलते उनकी कुछ प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है। इसके अलावा जो उनके पास हैं उन्हें उनके जेल में होने के चलते बेचने में दिक्क्तें आ रही हैं।
Lan के पति और भतीजे समेत इस मामले में कुल 85 आरोपी थे
जानकारी के अनुसार इस मामले में Lan के अलावा कुल 85 आरोपी थे, जिनमें से चार को ताउम्र जेल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा Lan के पति, भतीजों और अन्य सभी लोगों को 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, सजा में आरोपियों द्वारा जेल में बिताए तीन साल कम कर दिए गए थे।
ये भी पढ़ें: जेलेंस्की की बढ़ी टेंशन, रूस के खिलाफ जंग बीच में छोड़कर भागे एक लाख सैनिक! जानें वजह