whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तानी मेजर समेत कई सैनिकों की मौत; अफगान बॉर्डर पर कैसे हैं हालात?

TTP Terrorists Attack on Pakistani Army: पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक का तालिबान ने जोरदार जवाब दिया है। अफगान बॉर्डर पर हालात बिगड़ चुके हैं। टीटीपी आतंकियों के हमले में पाकिस्तानी सेना को बड़ा नुकसान पहुंचा है।
02:45 PM Dec 27, 2024 IST | Parmod chaudhary
पाकिस्तानी मेजर समेत कई सैनिकों की मौत  अफगान बॉर्डर पर कैसे हैं हालात

TTP Terrorists Attack: पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच जमकर गोलाबारी हो रही है। दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। हाल ही में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी। वहीं, टीटीपी आतंकियों के पाकिस्तानी सेना के ऊपर हमला करने की बात सामने आई है। जिसमें एक मेजर समेत कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। टीटीपी ने कई जगह हमले करने के दावे किए हैं। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान यानी (TTP) के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने उनके ऊपर कार्रवाई की थी। जिसका बदला उन्होंने लिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:फील्डिंग करते समय मैदान में क्रिकेटर की मौत, जयपुर में पूर्व रणजी खिलाड़ी के साथ हादसा

वहीं, पाकिस्तानी सेना की ओर से भी मामले में बयान जारी किया गया है। सेना ने माना है कि उसके ऊपर हमला हुआ है। उत्तरी वजीरिस्तान में एक मेजर रैंक का अफसर मारा गया है। पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई में 13 आतंकी मार देने की बात कबूली है। इस हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि टीटीपी आतंकियों को करारा जवाब दिया जा रहा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Serial Killer कैसे बना आम लड़का? पंजाब में एक के बाद एक 11 मर्डर, पूछताछ में खुद कबूला

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार तालिबानी आर्मी ने डंडे पट्टन कुर्रम सीमा पर गोलाबारी की है, जिसका पाकिस्तान ने भी जोरदार जवाब दिया है। फिलहाल पाकिस्तान और तालिबान के बीच किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन बॉर्डर पर जंग जैसे हालात हैं। दोनों ओर से भारी हथियार दागे जा रहे हैं।

पाकिस्तान ने कबूल किया है कि उसने अफगानिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक की है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद अटैक किया गया। वहीं, तालिबान सरकार ने दावा किया था कि हमले में 46 लोगों की मौत हुई है। इनमें मारे गए अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं। 2021 में तालिबानी सरकार की वापसी के बाद से ही पाकिस्तान ने अपने हमले तेज कर दिए हैं।

तालिबानी विदेश मंत्री का पाक पर निशाना

पाकिस्तान की सरकार कई बार तालिबान से टीटीपी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुकी है। लेकिन तालिबान हमेशा से दावा करता रहा है कि आतंकी उसकी सीमा में नहीं हैं। प्रवक्ता बलोच के अनुसार पाकिस्तान को अफगानिस्तान की संप्रभुता का ख्याल है, लेकिन वह उसको टीटीपी आतंकियों की शरणस्थली नहीं बनने दे सकते। पाकिस्तानी हमलों के दौरान उसके दूत काबुल में बताए जा रहे हैं। इसको लेकर जनरल असीम मुनीर की आलोचना लगातार हो रही है। हमलों के बाद तालिबानी विदेश मंत्री ने खुलकर उनकी आलोचना की है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो