whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Georgia में 11 भारतीयों की मौत, सामने आई ये वजह, एंबेसी हुई अलर्ट

Twelve Indians die of suspected gas in Georgia: जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि शुरुआती जांच में मृतकों के शरीर पर चोट या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं।
09:50 PM Dec 16, 2024 IST | Amit Kasana
georgia में 11 भारतीयों की मौत  सामने आई ये वजह  एंबेसी हुई अलर्ट
जॉर्जिया पुलिस की फाइल फोटो

Twelve Indians die of suspected gas in Georgia: जॉर्जिया के एक रिजॉर्ट में 11 भारतीयों की मौत होने का मामला सामने आया है। वहां स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल मरने वालों की पहचान और मौत का कारणों के बारे में नहीं बताया गया है। जॉर्जिया मीडिया के अनुसार ये सभी रिजॉर्ट में काम करते थे और आशंका है कि जहरीली गैस से दम घुटने के बाद सभी की मौत हुई है।

Advertisement

शुरुआती जांच में पुलिस को किसी की बॉडी पर निशान नहीं मिला है। पुलिस ने शवों को सुरक्षित रखवा दिया है। जल्द ही उन्हें भारत भेजा जाएगा। जॉर्जिया की पुलिस ने इस मामले में वहां के क्रिमिनल कोड के आर्टिकल-116 के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस के अनुसार इस केस में लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: प्रेमी के लिए डेढ़ करोड़ में तलाक की डील, पैसा लेकर मुकरी लवर की वाइफ; जानें मामला

Advertisement

Advertisement

रिजॉर्ट प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों से की जा रही पूछताछ 

रिजॉर्ट प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में ये सामने आया है कि बीते 13 दिसंबर को रिजॉर्ट में बिजली नहीं थी। जिसके चलते यहां लगा जनरेटर चलाया गया। बताया जा रहा है कि लगातार जनरेट का धुआं मरने वालों के कमरों में जा रहा था, वह उस समय सो रहे थे। अनुमान है कि जहरील गैस से सभी की मौत हुई है।

मृतकों के शरीर पर चोट या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले

फिलहाल फोरेंसिक समेत पुलिस की दो टीमें मामले की जांच में लगी हैं। इस बारे में जॉर्जिया के गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि शुरुआती जांच में मृतकों के शरीर पर चोट या हिंसा के कोई निशान नहीं हैं। वहीं, जॉर्जिया में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि गुडौरी में 11 भारतीय नागरिकों के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर सुनकर भारतीय दूतावास को दुख पहुंचा है। दूतावास मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ताइवान को मिले ये अमेरिकी टैंक, अब आंख दिखाने से पहले 100 बार सोचेगा ड्रैगन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो