कार आगे लगाकर रोका, फिर ट्रैफिक लाइट पर ट्रक में घुस गया बदमाश; रोडरेज का वीडियो वायरल
World Latest News: यूके के बर्कशायर इलाके के स्लॉ शहर का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि ये वीडियो किसी ब्रिटिश नागरिक ने ही बनाया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बदमाश कार को आगे लगाकर एक ट्रक ड्राइवर को रोकता है। रोडरेज के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो में एक ट्रैफिक लाइट दिख रही है। तेजी से एक काले रंग की हैचबैक कार ट्रक के बगल में आकर रुकती है। कार का चालक लेन के अंदर की साइड जाकर ब्रेक लगाता है। ताकि ट्रक आगे न जा सके। इसके बाद वाहन से निकलकर ट्रक की तरफ जाता है। आरोपी ट्रक की खिड़की खोलने की कोशिश करता है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता।
यह भी पढ़ें:होटल जाने वाले कपल को मिलेंगे पैसे, ‘युवाओं का साथ’ देने जा रही पुतिन की सरकार
इस दौरान वह चिल्लाता है कि दरवाजा खोलो। वह खिड़की पर मुक्का मारते भी दिख रहा है। जिसके बाद शीशे के सहारे कैबिन के अंदर दाखिल हो जाता है। बताया जा रहा है कि उसने ड्राइवर पर लात-घूंसों से हमला किया। इस दौरान वीडियो बनाने वाले शख्स की आवाज भी आती है। वीडियो बनाने वाला शख्स कहता दिख रहा है कि अब लड़ाई शुरू होने वाली है। वहीं, इस वीडियो के ऊपर जमकर कमेंट लोग कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा कि आरोपी ने ट्रक में घुसने में जरा सा समय भी बर्बाद नहीं किया। एक शख्स लिखता है कि कुछ लोग जंगली नहीं होते। दोनों के बीच किस बात पर लड़ाई हुई, पुलिस ने क्या एक्शन लिया? अभी कुछ भी पता नहीं लग पाया है।
Shocking moment thug climbs into lorry and attacks driver pic.twitter.com/IqDR5lXIaJ
— The Sun (@TheSun) November 9, 2024
30 साल की महिला की हो चुकी हत्या
राजधानी दिल्ली में भी अगस्त में रोडरेज का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। एक स्कूटी सवार और बाइक सवार शख्स की टक्कर हो गई थी। जिसके बाद स्कूटी सवार आरोपी ने बुलेट पर अपने पति के साथ जा रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली महिला की छाती में लगी थी। गोकुलपुरी फ्लाईओवर पर वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। महिला को जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। महिला की पहचान सिमरनजीत कौर (30) के तौर पर हुई थी। बाद में आरोपी को दबोचा गया था।
ये भी पढ़ेंः ट्रेन के इंतजार में थे लोग, अचानक जोरदार धमाका हुआ और…पाकिस्तान में विस्फोट का CCTV वीडियो