UK: साइबर अटैक से सुपरमार्केट में गायब हुए आलू-प्याज-टमाटर, क्या है ब्लू योंडर?
UK Supermarket Cyber Attack: जैसे-जैसे दुनियाभर में साइबर क्राइम बढ़ रहा है, वैसे-वैसे चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। आलम ये है कि अब तो बुनियादी चीजें भी साइबर क्राइम की वजह से लोगों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। क्या आपने सुना है कि किसी साइबर अटैक से सुपरमार्केट में आलू-प्याज-टमाटर जैसी जरूरी चीजें गायब हो जाएं। जी हां, यूके के सुपरमार्केट में कुछ ऐसा ही हुआ है।
सप्लाई-चेन पर हुआ असर
दरअसल, ब्रिटेन के सुपरमार्केट मॉरिसन्स और सेन्सबरी को सिस्टम प्रोवाइड करने वाली सप्लाई चेन सॉफ्टवेयर फर्म ब्लू योंडर पर ये साइबर अटैक हुआ। जिसके बाद उनके सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। इससे बुनियादी चीजों की सप्लाई-चेन प्रभावित हुई। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, आलम ये है कि सुपरमार्केट में सब्जियों, डेयरी प्रोडक्ट और जरूरी चीजों की क्रेट खाली दिखाई दे रही हैं।
A ransomware attack on Blue Yonder, a major supply chain software firm, disrupted UK retailers like Morrisons and Sainsbury’s and US operations, including Starbucks payroll systems 🏪
Blue Yonder is still recovering and has no restoration timeline pic.twitter.com/d744QpWmAy
— Waivly (@Waivly) November 26, 2024
नहीं मिल पाईं सब्जियां
मॉरिसन्स का कहना है कि डिब्बाबंद और ड्राय प्रोडक्ट्स की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सुपरमार्केट में स्टॉक की कमी है। एक ने पोस्ट कर लिखा- आज ब्लैकपूल स्टोर की ज्यादातर अलमारियां खाली क्यों हैं!" एक ने लिखा- वेडनसबरी स्टोर पर शेल्फ आधे खाली थे, जैसे कि बैंक की छुट्टी के बाद होता है! तीसरे व्यक्ति ने लिखा- बुनियादी चीजें भी नहीं मिल पा रहीं। आज ब्रोकली, नींबू, मिर्च और प्याज नहीं मिल पाए।
ये भी पढ़ें: ब्राजील में बाढ़, घातक महामारी… डरा रहीं नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी, नए साल में छिड़ेगी भीषण जंग!
ब्लू योंडर ने जारी किया बयान
इस साइबर अटैक पर मॉरिसन्स के प्रवक्ता ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा- "हम वर्तमान में अपने बैकअप सिस्टम पर काम कर रहे हैं। हम देशभर में अपने ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।" दूसरी ओर, ब्लू योंडर का कहना है कि रैनसमवेयर की वजह से ऐसा हुआ। ब्लू योंडर इस घटना की जांच करने के लिए बाहरी साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के साथ काम कर रही है। साथ ही फोरेंसिक प्रोटोकॉल लागू किया गया है। खास बात यह है कि ये साइबर अटैक थैंक्सगिविंग डे से कुछ ही दिन पहले हुआ है। जो अमेरिका में एक बड़ा हॉलीडे है। साथ ही ग्रोसरी और रिटेलर्स के लिए महत्वपूर्ण समय है। ऐसे में सुपरमार्केट की चिंता बढ़ी हुई है।
ये भी पढ़ें: श्री चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर क्यों मचा बवाल? 5 पॉइंट में जानें सबकुछ