whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

बच्‍चों के सामने महिला को चाकू से बार-बार वार कर उतार दिया मौत के घाट, चीखें सुन दहल गए पड़ोसी

UK Woman Perseverance Ncube Murder Case: इंग्लैंड में एक व्यक्ति ने 35 साल की महिला की बेरहमी से हत्या कर दी थी। महिला अपनी जान बचाने लिए भागती रही, लेकिन आरोपी चाकू हाथ में लेकर उसका पीछा करता रहा। उसने बच्चों के सामने महिला की छाती में चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
11:36 AM Apr 30, 2024 IST | News24 हिंदी
बच्‍चों के सामने महिला को चाकू से बार बार वार कर उतार दिया मौत के घाट  चीखें सुन दहल गए पड़ोसी
महिला की उसके बच्चों के सामने हत्या की गई थी।

UK Woman Murder Case: यूके में महिला की हत्या करने वाले शख्स ने गुनाह कबूल कर लिया है। 35 वर्षीय महिला को उसके बच्चों के सामने मारा गया था। हत्या के समय महिला चीख रही थी। पड़ोसियों ने उसकी चीखें सुनीं, लेकिन हत्यारा मौके से भाग गया था। महिला पर्सीवरेंस एनक्यूब सैलफोर्ड में सड़क पर गंभीर हालत में मिली थी। मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में आरोपी 45 साल के ओबर्ट मोयो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। ओयो पर एक धारदार हथियार रखने का भी आरोप है, जिस पर फैसला पेंडिंग है। महिला अपने दोस्तों में पर्सी के नाम से जानी जाती थी। पड़ोसियों ने बताया कि महिला आरोपी से बचने के लिए चीखते हुए घर से बाहर निकली थी। आरोपी ने बीच सड़क पर उसकी छाती पर चाकू से वार किया। आरोपी के जाने के बाद लोग उसे लेकर अस्पताल गए थे। जहां मौत हो गई।

आरोपी को हॉल्टन से किया गया था गिरफ्तार

बाद में आरोपी मोयो को लिटिल हॉल्टन से दबोचा गया था। पुलिस ने हमले को टारगेट किलिंग बताया था। आरोपी महिला के साथ ही घर में रह रहा था। पर्सीवरेंस की फैमिली कहती है कि बेहद दर्द के साथ बेटी को अलविदा कहा था। वह एक समर्पित दो बच्चों की मां थी। जो अपनी फैमिली, दोस्तों के लिए जीती थी। वारदात बच्चों के सामने की गई, ऐसे दावे भी सामने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: MDH और Everest के मसालों पर क्यों बढ़ा संकट? सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बाद US में भी जांच शुरू

पर्सी ने पिछले साल अक्टूबर में अपना 35वां बर्थडे मनाया था। बेटी का इस तरह जाना कभी न भरने वाली क्षति है। वहीं, मोयो को सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है। यूके पुलिस के अनुसार ऐसे टारगेट हमले समुदायों के लिए चिंता का विषय है। भयावह हमले के केस को सुलझाने के लिए टीम ने काफी मेहनत की।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो