US Election 2024: कब तक आएंगे राष्ट्रपति पद के चुनावी रुझान? जान लें पूरी डिटेल
US Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहा है। फिलहाल यहां मतदान चल रहा है। जहां एक ओर डेमोक्रेटिक पार्टी से कमला हैरिस मैदान में हैं, तो वहीं रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप चुनाव लड़ रहे हैं। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। आइए जानते हैं कि कब तक मतदान चलेगा और चुनाव के नतीजे कब से आना शुरू हो जाएंगे।
कब बंद होगा मतदान?
जानकारी के अनुसार, अमेरिका में अलग-अलग समय पर मतदान बंद होगा। भारतीय समयानुसार, बुधवार सुबह 9.30 बजे अमेरिका के पूर्वी तट पर मतदान का समापन होगा। कैलिफोर्निया में इसी समय मतदान खत्म होने के बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि कुछ जगह मतदान बाद में समाप्त होगा। इनमें हवाई और अलास्का शामिल हैं। जैसे ही मतगणना समाप्त होगी, चुनावी रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे।
I thought this is fake, but it's damn true 🙀 that, Elon Musk has changed the like button for the United States Election. #ElectionDay#Vote2024#USElection2024
Who is the Next president❓
Retweet for Kamala🔂
Like for Trump ❤️ pic.twitter.com/Hx0tWRNPLW— Grouch (@likethegrouch) November 5, 2024
चुनाव जीतने पर भी पद की गारंटी नहीं
हालांकि इस बार नतीजे आने में काफी समय लग सकता है। इसमें कई दिन लग सकते हैं। जबकि राष्ट्रपति पद का विजेता जनवरी 2025 में सत्ता संभालेगा। हालांकि कैंडीडेट के चुनाव जीतने पर भी राष्ट्रपति बनने की गारंटी नहीं है क्योंकि उसे इलेक्टोरल कॉलेज में बहुमत हासिल करना होता है। इलेक्टोरल कॉलेज में 538 इलेक्टर्स शामिल होते हैं। ये इलेक्टर्स ही इलेक्टोरल वोट्स के जरिए राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति तय करते हैं।
ये भी पढ़ें: US Election: ट्रंप और हैरिस को बराबर वोट मिले तो कैसे होगा विजेता का फैसला? जानें नियम
कांटे का मुकाबला
अभी तक के आए सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में भी मुकाबला टाई होकर दिलचस्प हो सकता है। हालांकि कई विशेषज्ञों का कहना है कि चुनावी रुझान गलत भी साबित हो सकते हैं। पिछले चुनाव में भी डोनाल्ड ट्रंप शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे, लेकिन बाद में वह पीछे हो गए और जो बाइडेन से चुनाव हार गए। इस तरह कहा जा सकता है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा, इस सवाल का जवाब जानने में थोड़ा समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें: US Election 2024: ट्रंप चुनाव जीते तो क्या खारिज हो जाएंगे मुकदमे, जानें क्या कहता है अमेरिकी कानून?