whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

खीरा खाते ही हुआ पेट में दर्द और उल्टी, अमेरिका के 23 राज्यों से वापस मंगाए खीरे

US News: फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) खीरे की वजह से शरीर में पहुंचने वाले साल्मोनेला को लेकर सतर्क है। खीरे खाने से सैकड़ों लोग बीमार हो गए हैं, जिसके चलते खीरों को वापस मंगा लिया गया है।
09:12 AM Dec 22, 2024 IST | Shabnaz
खीरा खाते ही हुआ पेट में दर्द और उल्टी  अमेरिका के 23 राज्यों से वापस मंगाए खीरे
साल्मोनेलोसिस

US News: सेहत के लिए खीरा फायदेमंद कहा जाता है, लेकिन इन दिनों यूएस के कई राज्यों में खीरा खाने से एक बीमारी फैल रही है। जिसकी वजह से अभी तक 23 राज्यों में 100 के करीब मरीज सामने आ चुके हैं। इसपर FDA ने कहा कि 23 राज्यों में 100 लोग खीरे के प्रकोप से जुड़े साल्मोनेला स्ट्रेन से संक्रमित थे, जोकि इस महीने की शुरुआत से बहुत ज्यादा नंबर है। साल्मोनेला से 19 राज्यों में 68 लोगों के बीमार होने की खबर है, इसके अलावा भी कई राज्यों में इसके केस सामने आए हैं।

Advertisement

खीरा खाने से लोग हो रहे बीमार

19 दिसंबर को प्रकाशित एक अपडेट में, FDA ने कहा कि 100 लोग साल्मोनेला से संक्रमित थे। जिन 90 लोगों के बारे में जानकारी मिली है, उनमें से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक किसी की मौत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। FDA ने कहा जिन 67 लोगों से बातचीत की गई उनमें से 54 लोगों ने बताया कि उन्होंने खीरे खाए थे। इसके बाद एरिजोना की कंपनी सनफेड प्रोड्यूस ने 12 अक्टूबर से 26 नवंबर तक दो दर्जन से अधिक राज्यों में बेचे गए खीरे वापस मंगाए हैं।

ये भी पढ़ें: Cancer की नई वैक्सीन कितनी असरदार? क्या होगी कीमत और कैसे करेगी काम?

Advertisement

27 नवंबर को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला, हमने लोगों की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई की। हम इसके संभावित कारण का पता लगाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। जिन राज्यों से खीरे वापस मंगाए हैं उसमें वॉलमार्ट, वेगमैन और अल्बर्टसन स्टोर का नाम शामिल है। इसके अलावा कॉस्टको और क्रॉगर में भी ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।

Advertisement

किस राज्य में कितने मरीज?

जिन 23 राज्यों में मरीज मिले हैं उसमें अलास्का, 2 एरिजोना, 1, कैलिफोर्निया, 3, कोलोराडो, 8, इलिनोइस, 3, आयोवा, 3, मैसाचुसेट्स, 6, मिशिगन, 2, मोंटाना, 17, नेब्रास्का, 1, नेवादा, 1, न्यू जर्सी, 2, न्यू मैक्सिको, 1, न्यूयॉर्क, 1, ओहियो, 1, ओरेगन, 8, पेन्सिल्वेनिया, 1, साउथ डकोटा, 5, टेक्सास, 6, यूटा, 2, वॉशिंगटन, 6, विस्कॉन्सिन, 12 और व्योमिंग में 8 मरीजों की पुष्टि हुई है।

क्या है साल्मोनेला?

आपको बता दें कि साल्मोनेला एक बैक्टीरिया है, जिसकी वजह से साल्मोनेलोसिस नाम की बीमारी होती है। यह बैक्टीरिया खाने की वजह शरीर में पहुंचता है। साल्मोनेला की वजह से बुखार, पेट में दर्द, दस्त, मतली, उल्टी जैसी समस्याएं पैदा होती हैं।

ये भी पढ़ें: अब फ्री में होगा कैंसर का इलाज! रूस ने दी खुशखबरी; नई वैक्सीन देगी कैंसर को मात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो