whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Donald Trump ने दी खुली धमकी, भारत समेत 9 Brics देशों को खास संदेश, जानें क्या है मामला?

Donald Trump Warns Brics Countries: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को खुली धमकी दी है। इस देशों में भारत भी शामिल है। अमेरिकी डॉलर के खिलाफ तलाशी जा रही करेंसी का मामला है। आइए जानत हैं कि ट्रंप का क्या कहना है?
11:52 AM Dec 01, 2024 IST | Khushbu Goyal
donald trump ने दी खुली धमकी  भारत समेत 9 brics देशों को खास संदेश  जानें क्या है मामला
डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump Warning to Brics Countries: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताजपोशी से पहले ही दुनिया को आंखें दिखानी शुरू कर दी है। जी हां, डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स में शामिल देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात को एक चेतावनी भरा संदेश दिया है। दरअसल भारत को छोड़कर ब्रिक्स में शामिल कुछ देश खासकर रूस और चीन, अमेरिकी डॉलर का विकल्प तलाश रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:बीजापुर एनकाउंटर में 7 नक्सली ढेर, माओवादी विरोधी दस्ते के साथ मुलुग में भीषण मुठभेड़

ब्रिक्स देश तलाश रहे डॉलर का विकल्प

डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को नाम लिए बिना कहा कि अगर अमेनिकन डॉलर के खिलाफ कोई नई करेंसी लाई गई या नई करेंसी का समर्थन किया गया तो वह इन देशों के सामान पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देंगे। यदि ब्रिक्स देश प्रतिबद्धता नहीं जता सकते कि वे न तो अपनी नई मुद्रा बनाएंगे और न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर की जगह लेने के लिए किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करेंगे तो उन्हें मूर्ख बनाने के लिए किसी और को तलाश लेना चाहिए। अमेरिका इस तरह की खिलाफत बर्दाश्त नहीं करेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:16.5 करोड़ साल…डायनासोर, कीड़े-मकौड़े और मछलियां? वैज्ञानिकों ने तलाशा तीनों का चौंकाने वाला कनेक्शन

Advertisement

100% टैरिफ लगाने की दी चेतावनी

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखी पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी डॉलर को साइड लाइन करने के किसी भी कदम के खिलाफ ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी और सभी 9 सदस्यों से अमेरिका के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने को कहा। ट्रंप ने लिखा कि ब्रिक्स देश यह न सोचें कि वे डॉलर से दूर जाने की कोशिश करेंगे और हम मूकदर्शक बन देखत रहेंगे। वह समय गया। अमेरिका अब वह देश नहीं रहा। विरोधियों को मुंह तोड़ जवाब देना जानता है। अमेरिका की खिलाफ के दुष्परिणाम भी होंगे।

यह भी पढ़ें:Video: सऊदी अरब में खारिज, कई मुस्लिम देश भी खामोश, फिर भारत में वक्फ पर बवाल क्यों?

अमेरिका का साथ भूलने की नसीहत

इन देशों से यह प्रतिबद्धता चाहिए कि वे न तो नई ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे, न ही शक्तिशाली अमेरिकी डॉलर की जगह किसी अन्य मुद्रा का समर्थन करेंगे, अन्यथा उन्हें 100% टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और उन्हें अद्भुत अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बेचने से अलविदा कहना पड़ेगा। वे कोई दूसरा 'मूर्ख' ढूंढ सकते हैं। इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा और जो भी देश ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे अमेरिका को अलविदा कह देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच…जानें कैसे शख्स ने 63 होटलों को चूना लगाया?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो