Video: दिल्ली में गूंजे 'वोट फॉर डोनाल्ड ट्रंप' के नारे, साधु–संतों ने किया हवन
US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का प्रचार जोरों पर है। यहां 5 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसके बाद नतीजे आएंगे। इस बीच पूरी दुनिया की नजर अमेरिका की तरफ है। दुनिया के अलग-अलग देशों में लोग अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवार की जीत की कामना और उसे समर्थन करते नजर आ रहे हैं। इस बीच सोमवार को दिल्ली में 'वोट फॉर डोनाल्ड ट्रंप' के नारे गूंजे।
यहां साधु–संतों ने Donald Trump की जीत के लिए हवन किया। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ सांधु-संत डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए प्रार्थना करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने ट्रंप की जीत के लिए हवन भी किया।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ब्रैम्पटन मंदिर हमले की निंदा की, कनाडा की सरकार से कही ये बात
भारतीय मूल की कमला देवी की हार और डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए दिल्ली में साधु–संतों ने हवन किया। "वोट फॉर डोनाल्ड ट्रंप" के नारे लगाए। अब तो डोनाल्ड भाई की जीत पक्की लग रही।
सूचना हेतु : @realDonaldTrump @elonmusk @KamalaHarris pic.twitter.com/aYysINUjqO
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 4, 2024
डोनाल्ड ट्रंप की फोटो पर चढ़ाया भगवा रंग का कपड़ा
बता दें डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए पूजा-अर्चना करने वाले हैं महामंडलेश्वर वेदमुतिनंद सरस्वती। वीडियो में आध्यात्मिक गुरु महामंडलेश्वर स्वामी वेदमुतिनंद सरस्वती व अन्य लोग अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में खड़े डोनाल्ड ट्रंप की फोटो पर भगवा रंग का कपड़ा चढ़ाते और उनके सम्मान में फूल-माला चढ़ाते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार अमेरिका में सरकार का कार्यकाल 4 साल का होता है। यहां 20 जनवरी को नए राष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। यहां रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी चुनाव मैदान में हैं। बता दें अमेरिका में 33 करोड़ से अधिक की आबादी है। बताया जा रहा है कि यहां करीब 24 करोड़ मतदाता हैं।
सर्वे में किसका पलड़ा भारी?
अमेरिकी मीडिया के अनुसार एटलसइंटेल के हालिया सर्वे में डोनाल्ड ट्रंप को सभी 7 स्विंग स्टेट्स में बढ़त मिलने का अनुमान है। आंकड़ों के अनुसार सर्वे में 49% लोगों ने कहा कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को वोट देंगे। इस सर्वें में करीब 2500 अमेरिकी लोगों ने हिस्सा लिया है।
ये भी पढ़ें: Video: दिल्ली प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत