whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन हैं अनीता वर्मा ललियन? 71 करोड़ में खरीदा मशहूर एक्टर का घर, इसी में हुई थी स्टार की मौत!

Who is Anita Verma Lallian: अनीता वर्मा ललियन ने करोड़ों रुपये देकर मशहूर एक्टर और कॉमेडियन मैथ्यू पेरी का विला खरीदा है। उन्होंने इसमें पूजा भी की।
10:42 PM Nov 07, 2024 IST | Pushpendra Sharma
कौन हैं अनीता वर्मा ललियन  71 करोड़ में खरीदा मशहूर एक्टर का घर  इसी में हुई थी स्टार की मौत
अनीता वर्मा ने मैथ्यू पेरी के घर में की पूजा।

Who is Anita Verma Lallian: मशहूर अमेरिकन-कैनेडियन एक्टर और 'फ्रेंड्स स्टार' मैथ्यू पेरी के घर को एक नया मालिक मिल गया है। उनके घर को भारतवंशी अनीता वर्मा ललियन ने 8.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 71 करोड़ रुपये में खरीदा है। मैथ्यू पेरी की 54 साल की उम्र में पिछले साल 28 अक्टूबर को मौत हो गई थी। एक्टर, कॉमेडियन और प्रोड्यूसर मैथ्यू पेरी को एनबीसी टेलीविजन सीरीज फ्रेंड्स (1994-2004) में चैंडलर बिंग के रूप में पहचान मिली थी। आइए जानते हैं कौन हैं अनीता वर्मा ललियन? जिन्होंने मशहूर एक्टर के घर में पूजा करवाकर नई शुरुआत की है। जहां पेरी मृत पाए गए थे।

Advertisement

रियल एस्टेट कंसल्टेंट और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की ओनर 

अनीता वर्मा रियल एस्टेट कंसल्टेंट और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी 'कैमलबैक प्रोडक्शंस' की मालिक हैं। वह एरिजोना में एक फेमस रियल एस्टेट एडवाइजर भी हैं। अनीता के माता-पिता कुलदीप और बीनू और उनकी बहन जेनिफर रियल एस्टेट बिजनेस से जुड़े हैं। वे 'वर्मालैंड' नाम की कंपनी चलाते हैं। अनीता ने साउदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है। उन्हें कमला हैरिस का समर्थक माना जाता है।

Advertisement

पंडितजी आए आशीर्वाद देने 

उन्होंने लॉस एंजिल्स स्थित विला में अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इस विला में पेरी हॉट टब में मृत पाए गए थे। अनीता वर्मा का कहना है कि हमने मैथ्यू पेरी के जीवन के सकारात्मक पहलुओं, उनकी प्रतिभा और उनके द्वारा लोगों की दी गई खुशी का सम्मान करने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा- "मैं हिंदू हूं। हमारी संस्कृति में जब भी आप नया घर खरीदते हैं तो आशीर्वाद और प्रार्थना करते हैं। एरिजोना से हमारे पंडितजी आशीर्वाद देने के लिए घर आए, हम इसके लिए भाग्यशाली हैं।"

Advertisement

ये भी पढ़ें: यूट्यूबर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, BMW कार के उड़े परखच्चे, सामने आया आखिरी वीडियो

स्वर्ग का एक टुकड़ा

अनीता ने इंस्टा पोस्ट में लिखा- जिस क्षण मैंने इस घर में एंट्री ली। मुझे इसकी विशेषताओं, विशेष रूप से प्रशांत महासागर के दृश्य से बहुत प्यार हो गया। अनीता ने आगे लिखा- खुद एक रियल एस्टेट डेवलपर के रूप में मेरा मानना ​​है कि हर प्रॉपर्टी का एक इतिहास होता है। हर घर में वह ऊर्जा होती है जो वर्तमान मालिक उसमें लाता है। यह स्वर्ग का एक टुकड़ा है जो रोशनी से भरा है और हमारे लिए छुट्टी मनाने का घर है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं कश्यप काश? अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA का चीफ बन सकता है भारत का लाल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो