वकील, प्रोफेसर...भारतवंशी अनीता आनंद कौन, जो कनाडा के पीएम दावेदारों में हैं शामिल
Who is Aneeta Anand: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी ही पार्टी के सांसदों की नाराजगी के बाद उठ रहे सवालों के बीच सोमवार 6 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 2024 के अंत में वित्त मंत्री के इस्तीफे के बाद ट्रूडो सरकार में उथल-पुथल के संकेत मिले थे। ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा वे एक फाइटर रहे हैं, उनके कार्यकाल में कनाडा पहले से ज्यादा समृद्ध हुआ है। ऐसे में अब सवाल यह है कि ट्रूडो के इस्तीफे के बाद उनकी जगह कौन लेगा? उनके चार बड़े दावेदारों में एक भारतवंशी का नाम भी सामने आ रहा है।
कनाडा में इसी साल अक्टूबर से पहले चुनाव होने हैं। इससे पहले ट्रूडो ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा वे आतंरिक लड़ाइयों के कारण अगले चुनावों तक नेता नहीं रह सकते। इन बीच पीएम पद के दावेदारों की चर्चा तेज हो गई है। उनके दावेदारों में भारतवंशी अनीता आनंद, क्रिस्टिया फ्रीलैंड, पियरे पोलीवरे, मार्क कार्नी जैसे दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं।
वकील भी रह चुकी हैं अनीता आनंद
भारतवंशी अनीता आनंद 2019 में राजनीति में आने से पहले वकालत करती थी। अनीता वर्तमान ट्रूडो सरकार में परिवहन और आतंरिक व्यापार मंत्री हैं। 57 साल की अनीता इससे पहले रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं। अनीता की गिनती लिबरल पार्टी के प्रमुख नेताओं में होती हैं। अनीता ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में राजनीतिक अध्ययन की डिग्री, डलहौजी यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री, इसके बाद टोरंटो यूनिवर्सिटी से उन्होंने कानून में ही पीजी किया।
ये भी पढ़ेंः कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा; जानें किस वजह से लिया फैसला?
राजनीति में आने से पहले थी प्रोफेसर
बता दें कि अनीता आनंद येल, क्वीन्स और वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में एकेडमिक पदों पर रह चुकी हैं। राजनीति में आने से पहले अनीता टोरंटो यूनिवर्सिटी में कानून की प्रोफेसर थी। अनीता आनंद का जन्म केंटविले के नोवा स्कोटिया में हुआ। उनके माता-पिता, मां सरोज और डी राम दोनों डाॅक्टर थे। उनकी दो बहनें गीता और सोनिया आनंद भी हैं। अनीता आनंद ने रक्षा मंत्री रहते हुए यूक्रेन की खूब मदद की। 2019 में कोविड महामारी के दौरान उन्होंने सार्वजनिक सेवा और खरीद मंत्री रहते हुए टीके खरीदने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ेंः यूक्रेन से जंग की रूस ने चुकाई बड़ी कीमत, रोजाना गंवाए 1180 जवान; एक साल में मारे गए इतने सैनिक