7 की उम्र में मां-बाप का तलाक देखा और...कौन हैं Kamala Harris? जो बनेंगी अमेरिकन प्रेसिडेंट! भारत से खास कनेक्शन
Kamala Harris Personal Professional Life: अमेरिका में आजकल राष्ट्रपति चुनाव 2024 की सरगर्मियां चल रही हैं। देश के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। उन्होंने एक लेटर लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी और कहा कि उन्होंने देशहित में यह फैसला लिया है। साथ ही उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने और अपने शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों पर अपनी सारी ऊर्जा केंद्रित करने का फैसला किया है।
2020 में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मेरा पहला निर्णय कमला हैरिस को उप-राष्ट्रपति के रूप में चुनना था और यह मेरा सबसे अच्छा निर्णय रहा। आज मैं कमला हैरिस को इस वर्ष हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूर्ण समर्थन देना चाहता हूं। अब एक साथ आने और डोनाल्ड ट्रंप को हराने का समय है। ऐसे में अगर कमला हैरिस अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनती हैं तो वह एक नया इतिहास रच देंगी। इससे पहले उन्होंने उप-राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचा था। कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं। उनका भारत से बेहद खास कनेक्शन है, आइए जानते हैं कि कमला हैरिस कौन हैं?
My fellow Democrats, I have decided not to accept the nomination and to focus all my energies on my duties as President for the remainder of my term. My very first decision as the party nominee in 2020 was to pick Kamala Harris as my Vice President. And it’s been the best… pic.twitter.com/x8DnvuImJV
— Joe Biden (@JoeBiden) July 21, 2024
कमला हैरिस की मां भारतीय
बता दें कि अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस एशियाई-अमेरिकी हैं। 20 अक्टूबर 1964 को जन्मी कमला भारतवंशी हैं, क्योंकि उनकी मां श्यामा गोपालन हैरिस भारत के तमिलनाड़ु के चेन्नई शहर से हैं। वे कैंसर रिसर्चर थीं और साल 2009 में उनका निधन हो गया था। कमला हैरिस के पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका निवासी हैं। वे आजकल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। कमला हैरिस की छोटी बहन का नाम माया हैरिस है।
कमला के माता-पिता की मुलाकात UC बर्कले में हुई थी। कमला की मां श्यामा 1960 में और पिता 1961 में अमेरिका आए थे।दोनों ने मिलकर कई मानव अधिकार आंदोलनों में हिस्सा लिया, लेकिन जब कमला हैरिस 7 साल की थीं और माया बहुत छोटी थीं, जब दोनों ने तलाक ले लिया और अलग हो गए। कमला ने साल 2014 में डगलस एम्पहॉफ से शादी की। इसके बाद कमला भारतीय, अफ्रीकी, अमेरिकी कल्चर के साथ-साथ यहूदी ट्रेडिशन से भी जुड़ गईं।
On behalf of the American people, I thank Joe Biden for his extraordinary leadership as President of the United States and for his decades of service to our country.
I am honored to have the President’s endorsement and my intention is to earn and win this nomination.
— Kamala Harris (@KamalaHarris) July 21, 2024
कमला हैरिस की पढ़ाई लिखाई
बता दें कि कमला हैरिस ऑकलैंड में अपनी मां के साथ रहती थीं। उन्होंने हावर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। साल 2003 में वे सैन फ्रांसिस्को की जिला अटॉर्नी बनी थी। साल 2010 में कैलिफोर्निया की जिला अटॉर्नी बनीं और ऐसा करने वाली वे पहली महिला और पहली अश्वेत थीं।
कमला हैरिस साल 2017 में कैलिफोर्निया की जूनियर अमेरिकी सीनेटर बनीं और इस पद पर काम करने वाली वे दूसरी अश्वेत थीं। वे होमलैंड सिक्योरिटी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स कमेटी, इंटेलिजेंस सेलेक्ट कमेटी, ज्यूडिशियरी कमेटी और बजट कमेटी में रह चुकी हैं। वर्तमान में कमला हैरिस अमेरिका की उप-राष्ट्रपति हैं और इस पद पर रहने वाली वे पहली भारतीय मूल की महिला और अश्वेत हैं।