कौन हैं मर्लिन मुनरो, आजकल क्यों चर्चा में है उनका घर, जहां मौत के 60 साल बाद भी फैंस चढ़ाते हैं फूल
अमेरिकी एक्ट्रेस और कॉमेडियन मर्लिन मुनरो के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है। लॉस एंजिल्स में स्थित उनके घर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, उनका घर अभी नहीं ढहाया जाएगा। यह फैसला लॉस एंजिल्स के अधिकारियों के हस्तक्षेप करने के बाद लिया गया है।
4 बेडरूम वाला स्पेनिश इंटीरियर से बना घर
मुनरो लॉस एंजिल्स के 12305 फिफ्थ हेलेना ड्राइव में रहा करती थीं, जहां 36 साल की उम्र में उन्होंने दम तोड़ दिया था। 4 बेडरूम वाला स्पेनिश शैली में बना उनका घर, लॉस एंजिल्स के शांत इलाके में स्थित है। बता दें कि जहां पर मुनरो का घर बना हुआ है, उसे ‘हेलेनस’ के नाम से लोग जानते हैं।
घर बचाने के लिए काउंसिल को कई लोगों के फोन आए
लॉस एंजिल्स की सिटी काउंसिल वुमेन ट्रैसी पार्क ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें ब्रेंटवुड से मुनरो के घर को बचाने के लिए काफी लोगो के कॉल आए, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए प्रयास शुरू किए। मुनरो के ऐतिहासिक घर को बचाने के लिए शहर के भवन विभाग में एक प्रस्ताव पेश किया।
घर को ढहाने के लिए जारी परमिट रद्द किया गया
प्रस्ताव को काउंसिल ने वोट करते हुए सर्वसम्मति से आगे बढ़ाया। शहर के भवन विभाग ने इस पर विचार करके मुनरो के घर के लिए जारी किये गये विध्वंस परमिट को रद्द कर दिया। काउंसिल की ओर से इस तरह का प्रस्ताव अक्सर तब जारी किया जाता है, जब किसी ऐतिहासिक संरक्षण की क्षति होने की संभावना होती है।
मुनरो को दुनिया से गए 60 साल हुए
बता दें कि मर्लिन अमेरिका की मशहूर एक्टर, कॉमेडियन, गायिका और मॉडल थीं, जिनकी गिनती हॉलीवुड की हॉट स्टार सेलिब्रिटीज में होती है। उनको फिल्म इंडस्ट्री में निभाए गये अपने किरदारों के लिए याद किया जाता है। मुनरो को दुनिया छोड़े हुए 60 साल हो चुके हैं, लेकिन उनके फैन्स आज भी लॉस एंजिल्स में स्थित उनके घर के सामने फूल चढ़ाते हैं।
(Zolpidem)