कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस? अमेरिका में बनने जा रही हैं सेकंड लेडी, भारत से खास नाता
Who is Usha Chilukuri Vance: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीत लिया है। उन्होंने 277 इलेक्टोरल वोट हासिल किए। वह अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को शिकस्त दी। कमला को 244 इलेक्टोरल वोट मिले। अब डोनाल्ड ट्रंप को इलेक्टोरल कॉलेज में बहुमत हासिल करना होगा। जिसका तय माना जा रहा है। इसके बाद वह जनवरी 2025 में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप की सरकार के साथ एक खास नाम भी सामने आया है। जिसे लेकर भारत में उत्साह है। आइए जानते हैं उषा चिलुकुरी वेंस कौन हैं?
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी हैं उषा वेंस
उषा चिलुकुरी वेंस उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस की पत्नी हैं। उषा अमेरिका की पहली भारतीय मूल की 'सेकंड लेडी' बनने जा रही हैं। उनका परिवार आंध्र प्रदेश के गांव वडलुरु से आता है। उनका परिवार 50 साल पहले विदेश चला गया था।
Usha Vance, wife of @JDVance1 is a highly accomplished woman who clerked at the Supreme Court and is a corporate attorney. A beautiful American love story. Now a family of five with their three children.
I love their story and I wish them well. pic.twitter.com/SRouJ4VtUt
— Laura Love (@Panopticonomy) July 18, 2024
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति की बहन, पुलिस प्रमुख की पत्नी, भाभी तक से बनाए रिलेशन, एबांग एंगोगा कौन? जिसके 400 वीडियो वायरल
मंदिरों के लिए जमीन की है दान
खास बात यह है कि गांव से दूर होने के बावजूद वे अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। उनके परिवार ने गांव के विकास में योगदान दिया है। साईं बाबा, लक्ष्मी नरसिंह स्वामी और देवी बाला सीता मंदिरों के लिए उन्होंने जमीन दान की है। बताया जाता है कि उषा कभी गांव नहीं आईं, लेकिन उनके पिता चिलुकुरी राधाकृष्णन तीन साल पहले भारत आए थे। जब उन्होंने मंदिरों की स्थिति देखी।
Donald Trump's V.P …….Pick J D Vance wife Usha Chilukuri Vance is an Indian American, born in Hindu Family and from Andhra Pradesh ……..
Now, our Paytm guys @ysjagan @YSRCParty will investigate her caste. 😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/HRqHTjWIrv
— 9iMedia (@9imediachannel) July 15, 2024
ये भी पढ़ें: इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन, 3 शादियां… यूएस के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फैमिली में कौन-कौन?
पेशे से वकील हैं उषा वेंस
उषा वेंस एक सफल वकील हैं। उन्होंने येल लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। साथ ही येल लॉ स्कूल से ज्यूरिस डॉक्टर की डिग्री हासिल की है। लॉ की पढ़ाई करने के बाद उषा ने कई फेडरल जजों के साथ काम किया। इसमें चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स, न्यायाधीश ब्रेट कवनौघ और न्यायाधीश अमूल थापर शामिल हैं। उन्होंने 2024 तक एक लॉ फर्म में काम किया था। उन्होंने 2024 के रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में जेडी वेंस के लिए एक भाषण भी दिया। जिसकी काफी चर्चा रही। डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनकी तारीफ की थी।
Usha Vance is lovely! She seems warm and feminine and motherly, yet also is amazingly accomplished and smart. Classy dresser. pic.twitter.com/ftgi1WlUB9
— Clementine Bayswater (@CBayswater) September 29, 2024
तीन बच्चों की मां हैं उषा वेंस
उषा की मुलाकात जेडी वेंस से येल लॉ स्कूल में ही हुई थी। साल 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। दंपति के तीन बच्चे हैं। उषा वेंस इस पद को संभालने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला बनेंगी।
ये भी पढ़ें: कौन हैं Sarah McBride? US election में रचा इतिहास, बनीं जीतने वाली पहली ट्रांसजेंडर