whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'महिलाएं फूल हैं, नौकरानियां नहीं', सर्वोच्च लीडर खामेनेई बोले- ईरान अधिकारों पर अकुंश लगा रहा

ईरान के सर्वोच्च लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा महिला के साथ घर में फूल की तरह व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने कहा महिलाओं और पुरुषों की भूमिकाएं अलग-अलग होती है।
09:53 AM Dec 19, 2024 IST | Rakesh Choudhary
 महिलाएं फूल हैं  नौकरानियां नहीं   सर्वोच्च लीडर खामेनेई बोले  ईरान अधिकारों पर अकुंश लगा रहा
Ayatollah Ali Khamenei

Ayatollah Ali Khamenei: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट कर महिलाओं की तुलना नाजुक फूलों से की है। उन्होंने बताया कि घर में महिलाओं की भूमिका नौकरानी की नहीं होनी चाहिए। बता दें कि ईरान महिलाओं पर पाबंदियों को लेकर चर्चा में हमेशा चर्चा में रहा है।

Advertisement

ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने बुधवार को ट्वीटर कर कहा एक महिला नाजूक फूल की तरह है। वह नौकरानी नहीं है। महिला के साथ घर में फूल की तरह व्यवहार किया जाना चाहिए। एक फूूल की तरह उसकी देखभाल होनी चाहिए। इसकी ताजगी और मीठी खुशबू का फायदा उठाया जाना चाहिए और हवा को सुगंधित करने के लिए इस्तेमाल होना चाहिए।

महिलाओं और पुरुषों की भूमिकाएं अलग-अलग

खामेनेई ने आगे कहा महिलाओं और पुरुषों की भूमिकाएं अलग-अलग होती हैं। उदाहरण के लिए पुरुष परिवार के खर्चों के लिए जिम्मेदार होता है, जबकि महिला बच्चा पैदा करने के लिए जिम्मेदार होती है। इसका मतलब महिला और पुरुष के अलग-अलग गुणों से हैं। इसका अर्थ श्रेष्ठता नहीं है। बता दें कि पिछले सप्ताह ही ईरान ने नए सख्त हिजाब कानून लागू करने की बात कही थी। हालांकि अब इस पर अचानक रोक लगा दी गई है। नया कानून 13 दिसंबर को लागू हुआ था। इसके बाद इसका विरोध शुरू हो गया था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः अमित शाह-RSS पर बुरी तरह भड़के प्रकाश आंबेडकर, बोले- पुरानी मानसिकता बाहर आ गई

Advertisement

ईरान में नये कानून को लेकर विरोध शुरू

ईरान में महिलाओं और उससे जुड़े संगठनों ने नये कानून को लेकर विरोध शुरू कर दिया था। इसके बाद ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने 16 दिसंबर को विवादित हिजाब और पवित्रता कानून पर रोक लगा दी थी। बता दें कि ईरान में सख्त हिजाब कानूनों के उल्लंघन पर महिलाओं को जेल में डालकर प्रताड़ित किया जा रहा है। ईरान ग्लोब जेंडर गैप इंडेक्स में 146 देशों में 143वें स्थान पर है। खामेनेई के सत्तावादी शासन के विरोध में कई महिलाएं सड़कों पर उतरी हैं।

ये भी पढ़ेंः प्लेन क्रैश का दहशत भरा वीडियो, अर्जेंटीना में 30000 फीट ऊंचाई से गिरा, जमीन से टकराते ही धमाका और भड़की आग

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो