दिल्ली से 5 गुणा ज्यादा जहरीला है पाकिस्तान का ये शहर, दुनिया में सबसे प्रदूषित
World Most Polluted City : भारत में प्रदूषण को कम करने के लिए तरह-तरह के कदम उठाये जा रहे हैं लेकिन स्थिति फिर भी कंट्रोल में नहीं है। हर साल प्रदूषण को कम करने के नाम पर आरोप प्रत्यारोप और कई ठोस कदम उठाने के दावे किए जाते हैं लेकिन हर साल दिल्ली की हवा दमघोंटू हो जाती है। इसी बीच पाकिस्तान के लाहौर शहर की जो स्थिति सामने आई है, उसे जानकर लोग चौंक गए हैं।
दिल्ली का अधिकतम AQI 433 रिकॉर्ड किया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर लाहौर में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) दिल्ली से लगभग पांच गुणा अधिक 1900 दर्ज किया गया। प्रदूषण का ये बेहद खतरनाक स्तर है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। IQAir के आंकड़ों से पता चला है कि रविवार को लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे टॉप पर था।
स्कूल ऑफ, वर्क फ्रॉम होम ऑन
लाहौर की इस खतरनाक प्रदूषण स्थिति को देखते हुए कई बड़े कदम उठाए गए। लाहौर प्रशासन ने घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) के आदेश लागू किए हैं और कई शहरों के प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। पंजाब सरकार के मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि सरकार ने एक सप्ताह के लिए प्राथमिक स्कूलों को बंद कर दिया है और अभिभावकों से बच्चों को मास्क पहनाने के लिए कहा गया है।
प्रदूषण रोकने के लिए उठाये गए कदम
पाकिस्तान में सरकार ने लोगों से घर के अंदर रहने, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने के लिए कहा गया। इसके साथ जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। तिपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और तो और कई क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें : संभलकर! ‘अंकल’ कहना पड़ सकता है भारी, भोपाल में दुकानदार की पिटाई
पंजाब प्रांत की मंत्रो औरंगजेब मरियम ने प्रदूषण की इस खतरनाक स्थिति के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि भारत के साथ बातचीत के बिना इसका समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा गया कि सरकार पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के जरिए भारत और पड़ोसी देशों से बातचीत शुरू करेगी।