सोशल मीडिया पर लड़कों की इस आदत का बनाया था मजाक, युवती की चली गई नौकरी
Anchor loses job after complaining men body odour: महिला एंकर को सोशल मीडिया पर लड़कों के पसीने की बदबू के बारे में शिकायत करना भारी पड़ गया। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला ने इस बारे में मजाक बनाया था। एंकर ने लड़कों को दिन में एक से अधिक बार नहाने की सलाह दी थी। जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। मामला तूल पकड़ते देख मीडिया कंपनी ने एंकर को अपने यहां से हटा दिया।
日本一名电视新闻主播因发布一篇引起争议的帖子而遭到解雇,她在帖子中称男人的体味“令人难以忍受”,并建议他们要经常洗澡。
29 岁的川口由里 (Yuri Kawaguchi) 来自东京,是一名以女权主义观点而闻名的自由播音员,同时还担任骚扰预防培训的讲师。… pic.twitter.com/1lAeFFoAiQ
— 加美财经caus.com (@CausMoney) August 23, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया था ये पोस्ट
दरअसल, ये मामला जापान का है, यहां 8 अगस्त को 29 वर्षीय Yuri Kawaguchi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोस्ट में कहा गया था कि खासकर गर्मियों में लड़कों के शरीर में से पसीने की काफी बदबू आती है, जिसके साथ उनके साथ काम करना और उनके आसपास रहना मुश्किल हो जाता है।
この度は私の不用意な発言で不快にさせ、傷つけてしまった方が多くいたこと、大変反省しております。言葉を扱う仕事をしている者として未熟でした。
以後、言葉で誰かを傷つけてしまうことがないように精進してまいります。
本当に申し訳ございませんでした。— 川口 ゆり yuri kawaguchi (@funifuniyuri) August 11, 2024
सोशल मीडिया पर जमकर हुआ विरोध
यूरी की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर विरोध किया। लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इसके बाद यूरी को अपनी गलती का अहसास हुआ और 11 अगस्त को उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी पुरानी पोस्ट के लिए लोगों से माफी मांगी।
Announcer Kawaguchi Yuri’s agency fired her after she said that men stink (literally). On X, she bemoaned the odor men give off during the summer and asked them “at the very least” to shower & use deodorant daily. (Kawaguchi has obviously been to an anime convention in August.) pic.twitter.com/Im7rb3uqkl
— Unseen Japan (@UnseenJapanSite) August 11, 2024
कुछ लोग सपोर्ट में थे
बता दें यूरी ने अपनी पुरानी पोस्ट में कहा था कि लड़को को पसीने की बदबू छिपाने के लिए दिन में कई बार नहाना चाहिए। वह इसके लिए कोई अच्छी फ्रेगनेंस यूज कर सकते हैं, मैं तो ऐसी ही करती हूं। यूरी के एक्स अकाउंट पर करीब 13000 से अधिक फॅालोअर्स हैं। कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया तो बड़ी संख्या में लोगों ने उनका विरोध किया था।