whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन था जाहिर तहसीन, जिसे इजराइल ने बनाया था ह्यूमन शील्ड, महीने भर बाद हुई मौत

Israel Palestine News: दक्षिणी लेबनान में इजराइल के हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने अपने टॉप कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए इजराइल में 320 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। वहीं बीते रविवार से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच भी हिंसक संघर्ष शुरू हो गया है।
10:58 AM Aug 26, 2024 IST | Nandlal Sharma
कौन था जाहिर तहसीन  जिसे इजराइल ने बनाया था ह्यूमन शील्ड  महीने भर बाद हुई मौत
इजराइल की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक वेस्ट बैंक में 641 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 5400 लोग विस्थापित हुए हैं। फोटोः @EyeonPalestine

Israel Palestine News: इजराइली अस्पताल में एक और फिलीस्तीनी नागरिक ने दम तोड़ दिया है। रविवार को इजराइल के सातवें सबसे बड़े अस्पताल मीर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जाहिर तहसीन रद्दाद को मृत घोषित कर दिया। उत्तरी वेस्ट बैंक में तुलकर्म के उत्तर में स्थित सैदा शहर में इजराइल के हमले में 19 वर्षीय जाहिर घायल हो गया था। इजराइली आर्मी के हमले में जाहिर को गोली लगी थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत का वीडियो! रॉकेट दाग इजरायल ने ध्वस्त किए लेबनान में हिज्जबुलाह के ठिकाने

इजराइल के बंधक मामलों के आयोग और फिलीस्तीनी प्रिजनर सोसायटी ने कहा है कि रद्दाद ने सेंट्रल इजराइल के मीर अस्पताल में आखिर सांस ली। बयान के मुताबिक रद्दाद को इजराइली सैनिकों ने ह्यूमन शील्ड के तौर पर यूज किया था। सैदा शहर में हमले के दौरान रद्दाद को मिलिट्री गाड़ी पर बांध दिया गया था।

Advertisement

फिलीस्तीनी प्रशासन के मुताबिक 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल के अस्पताल और जेल में दम तोड़ने वाले फिलीस्तीन बंधकों की संख्या 23 हो गई है। बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमास के हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा स्ट्रिप हमला कर दिया। हालांकि यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल लगातार सीजफायर की मांग कर रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः इजराइल-हिजबुल्ला की जंग, मिडिल-ईस्ट में तनाव के साथ तेल के दाम भी बढ़े; भारत पर क्या होगा असर?

इजराइल की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक वेस्ट बैंक में 641 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 5400 लोग विस्थापित हुए हैं। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने 19 जुलाई को दिए अपने एक ऐतिहासिक फैसले में फिलीस्तीन की जमीन पर दशकों से चले आ रहे इजराइल के कब्जे को अवैध करार दिया था। कोर्ट ने वेस्ट बैंक और पूर्वी यरूशलम में कब्जा कर बसाई गई बस्तियों को खाली करने का निर्देश दिया था।

दूसरी ओर बीते रविवार से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच भी हिंसक संघर्ष शुरू हो गया है। दक्षिणी लेबनान में इजराइल के हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने अपने टॉप कमांडर की मौत का बदला लेने के लिए इजराइल में 320 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं। हिज्बुल्लाह के हमले को देखते हुए इजराइल में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो