whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बर्फ में लिपटी कश्मीर की घाटियां, तस्वीरें देख थम जाएगी दुनिया

04:54 PM Dec 18, 2024 IST | Ashutosh Ojha
बर्फ में लिपटी कश्मीर की घाटियां  तस्वीरें देख थम जाएगी दुनिया
kashmir
Kashmir: कश्मीर घाटी इस समय कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जहां हर तरफ बर्फीली हवाएं चल रही हैं और तापमान रिकॉर्ड तोड़ निचले स्तर पर पहुंच गया है।【आसिफ सुहाफ】की रिपॉर्ट के अनुसार, श्रीनगर में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज हुआ है, जब पारा -5.6°C तक गिर गया। ठंड इतनी ज्यादा है कि पानी की पाइपलाइन तक जम गई हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, द्रुंग झरना पूरी तरह से बर्फ में तब्दील हो गया, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है इस बर्फीले मौसम में कश्मीर का हर कोना मानो किसी सपने जैसा दिखाई दे रहा है।
कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। श्रीनगर में तापमान -5.6°C तक पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है।
अनंतनाग और शोपियां में पारा -8.9°C तक गिरा, जबकि लेह में तापमान -8.8°C रिकॉर्ड किया गया। ठंड के कारण कई जगह पानी की पाइपलाइन जम गई।
मौसम विभाग ने 17 से 23 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों के लिए है। विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों तक मौसम शुष्क और बादलों से भरा रहेगा। हालांकि 21 और 22 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है।
उत्तर कश्मीर के टंगमार्ग में स्थित द्रुंग झरना इन दिनों पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण बन गया है। यह झरना गुलमर्ग से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। सर्दी के कारण यह झरना पूरी तरह से जम गया है।
पर्यटकों ने कहा, "यह जगह किसी पेंटिंग जैसी लगती है, मानो प्रकृति ने समय रोक दिया हो।" इस झरने के जमने की तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
मौसम की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों को ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। गर्म कपड़े पहनें, हीटर का इस्तेमाल करें और ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाएं। इसके साथ ही, यात्रा करते समय सुरक्षित रहें और ठंड के मौसम का आनंद लें।
Advertisement
Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो